कांकेर: पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव से एक दिन पहले ही नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़े तेवड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है, जिसमें BSF का एक जवान घायल हो गया है.
3 फरवरी को इस इलाके में पंचायत चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी, इसी दौरान बड़े तेवड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया. ब्लास्ट में घायल हुए जवान की आंखों, हाथ और पैर में चोट आई है.
जवान को इलाज के लिए आमाबेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए सर्चिंग तेज कर दी गई है. रविवार को ही कोयलीबेड़ा क्षेत्र में दो IED बरामद किए गए थे.