कांकेर: अंतागढ़ ब्लॉक के कोलियारी पंचायत की बुजुर्ग महिलाओं को पिछले एक साल से सरकार की वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला है. लगातार सरकारी ऑफिस के चक्कर काट रही वृद्ध महिलाएं हताश हो चुकीं हैं. बुजुर्ग कड़ी धूप में निराश्रित पैसा लेने ग्राम कोलियारी से चलकर 8 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा पहुंचे थीं. लेकिन यहां उनको निराशा हाथ लगी है.
महिलाओं ने बताया कि, लगातार 4 महीनों से सरकारी ऑफिस चक्कर काट रही हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली है. इस कारण उन्हें जीवन-यापन करने में परेशानी सामना करना पड़ रहा है.
सरपंच-सचिव के गोल-मोल जवाब
पेंशन नहीं मिलने की जानकारी वृद्धाओं ने सरपंच-सचिव को कई बार दी है. लेकिन दोनों ही जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.