ETV Bharat / state

कांकेर: शहर में पार्किंग की स्थायी सुविधा नहीं होने से परेशानी

कांकेर में वाहन खडे़ करने की कोई स्थायी जगह नहीं होने से सड़कों पर जाम लग रहा हैं. साप्ताहिक बाजार के दिन लोगों को ज्यादा समस्या होती है. अधिकारी जल्द पार्किंग मिलने का आश्वासन दे रहे हैं.

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:32 PM IST

Traffic jam problem
ट्रैफिक जाम की समस्या

कांकेर: जिले में शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है. शहर की सकरी सड़कों पर रोजाना जाम लग जाता है. जिससे लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. शहर में आवागमन के लिए एकमात्र सड़क होने के कारण यह समस्या बनी हुई है.

नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार यादव

पढे़ं:देश में 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य-मंत्री कुलस्ते

शहरवासियों को जल्द मिलेगी पार्किंग

नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि शहर में पार्किंग की कोई स्थायी सुविधा नहीं है. पार्किंग की स्थायी जगह नहीं होना ट्रैफिक का मुख्य कारण है. इस संबंध में दिनेश कुमार ने कहा कि पहले पार्किंग की सुविधा पुराने बस स्टैंड के मस्जिद चौक पर थी. जहां नगर पालिका कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. इसीलिए निर्माण कार्य तक के लिए लोग आए अपना काम करें और गाड़ी लेकर चले जाए.लोगों के लिए स्थायी रूप से पार्किंग की व्यवस्था के लिए पुराने बस स्टैंड के पीछे जगह चुनी गई है. जहां पर्किंग की व्यवस्था की जा रही है. पार्किंग के लिए जगह बन जाने पर शहरवासियों को आवाजाही में आसानी होगी.

साप्ताहिक बाजार के दिन ज्यादा समस्या

पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से साप्ताहिक बाजार के दिन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दिन शहर में लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है. इसके कारण सड़कों पर बार-बार जाम लग जाता है. यातायात पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे रहते हैं. इसके बाद भी सड़कों पर चलने के लिए जगह नहीं होती है. साप्ताहिक बाजार के दिन पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिया गया है. दुकानदार अपने सामानों का फुटपाथ पर ठेला लगाए रखते हैं. इससे पैदल चलने वालों को मजबूरन सड़कों पर चलना पड़ता है. कई बार दुर्घटना का शिकार होते हैं.

कांकेर: जिले में शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है. शहर की सकरी सड़कों पर रोजाना जाम लग जाता है. जिससे लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. शहर में आवागमन के लिए एकमात्र सड़क होने के कारण यह समस्या बनी हुई है.

नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार यादव

पढे़ं:देश में 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य-मंत्री कुलस्ते

शहरवासियों को जल्द मिलेगी पार्किंग

नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि शहर में पार्किंग की कोई स्थायी सुविधा नहीं है. पार्किंग की स्थायी जगह नहीं होना ट्रैफिक का मुख्य कारण है. इस संबंध में दिनेश कुमार ने कहा कि पहले पार्किंग की सुविधा पुराने बस स्टैंड के मस्जिद चौक पर थी. जहां नगर पालिका कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. इसीलिए निर्माण कार्य तक के लिए लोग आए अपना काम करें और गाड़ी लेकर चले जाए.लोगों के लिए स्थायी रूप से पार्किंग की व्यवस्था के लिए पुराने बस स्टैंड के पीछे जगह चुनी गई है. जहां पर्किंग की व्यवस्था की जा रही है. पार्किंग के लिए जगह बन जाने पर शहरवासियों को आवाजाही में आसानी होगी.

साप्ताहिक बाजार के दिन ज्यादा समस्या

पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से साप्ताहिक बाजार के दिन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दिन शहर में लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है. इसके कारण सड़कों पर बार-बार जाम लग जाता है. यातायात पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे रहते हैं. इसके बाद भी सड़कों पर चलने के लिए जगह नहीं होती है. साप्ताहिक बाजार के दिन पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिया गया है. दुकानदार अपने सामानों का फुटपाथ पर ठेला लगाए रखते हैं. इससे पैदल चलने वालों को मजबूरन सड़कों पर चलना पड़ता है. कई बार दुर्घटना का शिकार होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.