कांकेर : मुड़पार गांव की एक 9 साल की बच्ची को सही इलाज नहीं मिल पाने से मासूम की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. परिवार बच्ची का झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवा रहा था.
मासूम शीतल सरोज अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसे कुछ दिनों से उल्टी -दस्त की परेशानी थी. परिजन उसका शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न करवाकर सरोना के एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवा रहे थे. बच्ची की स्थिति में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ बल्कि स्थिति और बिगड़ गई, जिससे बच्ची की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग गांव जाकर बच्ची के परिजनों से पूछताछ कर रही है.
झोलाछाप कर रहे इलाज, स्वास्थ्य विभाग सुस्त
जिले में झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं. यह जानते हुए स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिले में बिना लाइसेंस के भी कई क्लिनिक चल रहे हैं, लेकिन इन पर अब तक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है.