पखांजूर: ग्राम पंचायत विवेकानंदनगर के पोलिंग बूथ 4 और 5 में सुबह से चल रहे मतदान अभी तक खत्म नहीं हो पाया. वोटिंग बेहद धीमी गति से होने की वजह से वोटर्स खासे परेशान हैं. जानकारी मिल रही है कि पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब हो गई है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे खत्म होना था. लेकिन ग्राम पंचायत छोटे कापसी में भी मौजूदा समय में लगभग 100 से 120 मतदाता अभी भी कतार में खड़े हैं. यहां भी मतदान की प्रक्रिया जस की तस बनी हुई है.
पढ़ें- पखांजूर : नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ, मंत्री अमरजीत भगत रहे मौजूद
पीठासीन अधिकारी नहीं दे पा रहा जानकारी
मतदान केंद्र क्रमांक 35 ग्राम पंचायत विवेकानंद नगर के पीठासीन अधिकारी से पूछा गया कि मतदान धीरे क्यों हो रहा है तो उनके जवाब से स्पष्ट जानकारी नहीं मिली.