कांकेर: नरहरपुर क्षेत्र से नवनिर्वचित जिला पंचायत सदस्य हेमलाल मरकाम और उनके समर्थकों पर पुलिस ने शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है. दरअसल हेमलाल ने अपने समर्थकों के साथ 30 जनवरी को नरहरपुर थाने का घेराव किया था.
जानकारी की मुताबिक पहले चरण के मतदान के दौरान रिसेवाडा गांव में पुलिस जवानों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की थी, इस पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. साथ ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इसके बाद 30 जनवरी को हेमलाल अपने समर्थकों के साथ नरहरपुर थाना पहुंचा और पुलिस पर बिना जांच के कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया था.
पढ़े: सरपंच प्रत्याशी के परिजन ने लगाई फांसी, चुनाव परिणाम में निराशा हो सकती है वजह
वहीं पुलिस जब आरोपियों को न्यायालय ले जाने के लिए थाने से निकल रही थी, तब हेमलाल और उनके साथियों ने पुलिस गाड़ी को रास्ते में रोकने का प्रयास किया, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. साथ ही हेमलाल सहित उनके समर्थकों पर शासकीय काम में बाधा डाले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.