कांकेर: कोरोना वायरस से पूरा देश एक बार फिर गंभीर संकट में है. छतीसगढ़ में महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. प्रदेश में हालात भयावह है. कांकेर जिले में 500 बिस्तर का कोविड अस्पताल बनाया गया है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में 200 बिस्तर का हॉस्पिटल तैयार किया गया है. जहां पहले 22 ऑक्सीजन युक्त बेड थे लेकिन कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते 60 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ICU वार्ड में 10 बेड उपलब्ध है. HDU वार्ड में 12 बेड उपलब्ध कराया गया है. बाकी जिले के 6 ब्लाक मुख्यालयों में 50-50 बिस्तर क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर तैयार किए गए हैं. जहां 5-5 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था है.
कांकेर में शनिवार तक 15 सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ऐसे में 200 बिस्तर का अस्पताल काफी नहीं है. मात्र 60 बेड ही ऑक्सीजन युक्त है, जो फुल हो चुके हैं. ICU वार्ड के बेड भी फुल हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू: 16083 नए केस,138 की मौत
पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम की व्यवस्था
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेएल उइके ने बताया कि डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में मरीज और स्टॉफ के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार, डाफिंग और डानिंग एरिया का निर्माण किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट फंक्शन के साथ लगाया गया है. आईसीयू वार्ड में मल्टीपैरा मॉनीटर, इन्फ्यूजन पंप, डीफिब्रीलेटर, ईसीजी मशीन, अत्याधुनिक आईसीयू बिस्तर की सुविधा है. पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम, पब्लिक एड्रेसल और पेसेन्ट कालिंग सिस्टम भी लगाया गया है. स्टॉफ के लिए रहने की व्यवस्था और मरीजों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है.
राज्यपाल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील की
बॉयोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट की भी सुविधा
अधिकारी ने बताया कि परिसर के पीछे बॉयोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट के लिए डीप पिट और सार्प पिट का निर्माण भी किया गया है. प्रत्येक शिफ्ट में हॉस्पिटल में एक चिकित्सा अधिकार, तीन नर्सिंग स्टाफ, एक फार्मासिस्ट, दो वार्ड बॉय और दो स्वीपर की ड्यूटी लगाई जाती है.
200 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर हो रहा तैयार
हालांकि स्वास्थ्य अधिकारी कह रहे हैं कि 200 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर और तैयार किए जा रहे हैं. ब्लॉक मुख्यालय में कोविड सेंटरों में 10 बिस्तर ऑक्सीजन बेड तैयार किए जाएंगे. मेडिकल स्टाफ की कमी को भी स्वास्थ्य अधिकारी नकार रहे हैं. आने वाला समय शासन-प्रशासन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है.