ETV Bharat / state

कांकेर: बैकफुट पर आए नक्सलियों की नई रणनीति, जवानों को भड़काने की कोशिश ! - young men should quit job

कांकेर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक में नक्सलियों ने जवानों को भड़काने के लिए पर्चे फेंके. पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है कि जवान नौकरी छोड़ दें.

Naxalites throw out pamphlets
नक्सलियों ने फेंके पर्चे
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:48 AM IST

कांकेर: नक्सलियों ने जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के जीरम तराई में पर्चे फेंके हैं. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बैकफुट पर आए नक्सलियों ने अब जवानों को भड़काने की कोशिश की है. इन पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है कि जवान नौकरी छोड़ दें.

Naxalites throw out pamphlets
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

जवानों को भड़काने की कोशिश
नक्सलियो ने पर्चे फेंक कर जवानों को भड़काने की भरसक कोशिश की है. नक्सलियों ने पर्चे में लिखा कि 'क्योंकि उन्हें कई महीनों की छुट्टी नहीं मिलती और वे परिवार से दूर रहते हैं इसलिए नौकरी छोड़ दें'. इन पर्चों में नक्सलियों ने जवानों के अधिकारियों और साथियों के साथ विवाद का भी जिक्र किया है.

Naxalites throw out pamphlets
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

अब जवानों को बताया मित्र
नक्सलियों ने जवानों को अपना मित्र वर्ग बताते हुए लिखा कि 'भले वे हमला करते हों लेकिन वे जवानों के मित्र हैं'.

जवानों की कार्रवाई से बैकफुट पर आए नक्सलियों की चाल !
सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नक्सली हमलों में कमी आई है और सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ी है. नक्सल संगठन कमजोर हुआ है. माना जा रहा है कि ऐसे पर्चे फेंक कर नक्सली नई रणनीति अपना रहे हैं.

कांकेर: नक्सलियों ने जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के जीरम तराई में पर्चे फेंके हैं. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बैकफुट पर आए नक्सलियों ने अब जवानों को भड़काने की कोशिश की है. इन पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है कि जवान नौकरी छोड़ दें.

Naxalites throw out pamphlets
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

जवानों को भड़काने की कोशिश
नक्सलियो ने पर्चे फेंक कर जवानों को भड़काने की भरसक कोशिश की है. नक्सलियों ने पर्चे में लिखा कि 'क्योंकि उन्हें कई महीनों की छुट्टी नहीं मिलती और वे परिवार से दूर रहते हैं इसलिए नौकरी छोड़ दें'. इन पर्चों में नक्सलियों ने जवानों के अधिकारियों और साथियों के साथ विवाद का भी जिक्र किया है.

Naxalites throw out pamphlets
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

अब जवानों को बताया मित्र
नक्सलियों ने जवानों को अपना मित्र वर्ग बताते हुए लिखा कि 'भले वे हमला करते हों लेकिन वे जवानों के मित्र हैं'.

जवानों की कार्रवाई से बैकफुट पर आए नक्सलियों की चाल !
सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नक्सली हमलों में कमी आई है और सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ी है. नक्सल संगठन कमजोर हुआ है. माना जा रहा है कि ऐसे पर्चे फेंक कर नक्सली नई रणनीति अपना रहे हैं.

Intro:कांकेर- नक्सलियो ने जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के जीरम तराई में भारी मात्रा में पर्चे फेके है, नक्सलियो ने एक बार फिर अर्ध सैनिक बल के जवानो के प्रति सहानुभूति दिखाई है ।Body:नक्सलियो ने पर्चे में जवानो को घर से दूर रहकर बड़े अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ना से दूर होकर इस नौकरी को छोड़ने की अपील की है, पर्चे में नक्सलियो ने लिखा है कि अर्ध सैनिक बल के जवान महीनों घर से दूर रहते है, जरूरत के समय मे उन्हें छुट्टी नही मिलती,बड़े अधिकारियों के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जवानो को अधिकारियों को गुलामी करनी पड़ रही है । नक्सलियो ने हाल ही में नारायणपुर में जवानो में आपसी संघर्ष , झारखंड में जवानो के आपसी संघर्ष का भी जिक्र किया है, जिसमे कई जवानो की मौत हुई थी ।

जवानो को भड़काने की कोशिश
नक्सलियो ने पर्चे में जवानो को भड़काने की भरसक कोशिश की है, नक्सलियो ने पर्चे में लिखा कि जवानो की इस नौकरी से उनका परिवार भी खुश नही रहता, उन्हें उनकी चिंता हर पल सताती रहती है, ऐसे में जवानो को यह नौकरी छोड़ देनी चाहिए ।

जवानो को बताया मित्र वर्ग
नक्सलियो ने जवानो को अपना मित्र वर्ग बताते हुए लिखा कि मैदान ए जंग में हम जवानो पर हमला करने में कोई कसर नही छोड़ते लेकिन वो हमारे दुश्मन नही है, सेना के जवान कोई बड़े घर से नही बल्कि निम्न वर्ग के लोग ही है । Conclusion:जवानो के बढ़ते कदम से बैकफुट पर नक्सली
जंगलो में जवानो के बढ़ते कदम से नक्सली बैकफुट में है, और ऐसे पर्चे फेक जवानो को भड़काने कोई कसर नही छोड़ रहे है, हाल ही के दिनों में नक्सल ऑपरेशन में कई नक्सली मारे गए है, जिससे नक्सल संगठन कमजोर हुआ है, और अब नक्सली जवानो को मित्र बताकर नया दांव खेल रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.