ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने फेंके पर्चे, मारे गए नक्सलियों की तस्वीर छापी, शहीदी सप्ताह मनाने का एलान

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:58 AM IST

नक्सलियों ने ताडोकी थाना क्षेत्र में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर के साथ पर्चे फेंके हैं. पर्चे में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है.

Naxalites threw templates
नक्सलियों ने फेंके पर्चे

कांकेर: नक्सलियों ने एक बार फिर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में पर्चे फेंके हैं. नक्सलियों ने ताडोकी थाना क्षेत्र में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर के साथ पर्चे फेंके हैं. पर्चे में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है.

Naxalites threw templates
मारे गए नक्सलियों की तस्वीर के साथ पर्चे जारी

फेंके गए पर्चे में मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली रैनु, प्रमिला और जानकी की है और गांव-गांव में शहीदी सप्ताह मनाने के एलान की बाच लिखी है. इसके अलावा नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन की ओर से चलाई जा रही समर्पण नीति का विरोध किया है. नक्सलियोंं की इस करतूत को देखते हुए पुलिस ने जिले के सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया है. नक्सलियों ने चिहरीपारा मार्ग के पास पर्चे फेंकने के साथ बैनर भी लगाया है.

पढ़ें- नारायणपुर में CAF के कैंप पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद

पुलिस ने तेज किया सर्च अभियान
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के एलान के बाद पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने सर्च अभियान तेज किया गया है. जवान लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिससे नक्सली किसी भी तरह के नापाक मंसूबो में कामयाब ना हो सकें. वहीं कई नक्सलियों ने बीते दिनों सरेंडर भी किया है. पुलिस की ओर की लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

कांकेर, दंतेवाड़ा, बस्तर में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान

नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. कांकेर, दंतेवाड़ा, बस्तर में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान भी किया है. इधर सोमवार सुबह नारायणपुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने CAF कैंप पर धावा बोल दिया. करिया मेटा कैंप में हुए नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया है.

कांकेर: नक्सलियों ने एक बार फिर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में पर्चे फेंके हैं. नक्सलियों ने ताडोकी थाना क्षेत्र में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर के साथ पर्चे फेंके हैं. पर्चे में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है.

Naxalites threw templates
मारे गए नक्सलियों की तस्वीर के साथ पर्चे जारी

फेंके गए पर्चे में मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली रैनु, प्रमिला और जानकी की है और गांव-गांव में शहीदी सप्ताह मनाने के एलान की बाच लिखी है. इसके अलावा नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन की ओर से चलाई जा रही समर्पण नीति का विरोध किया है. नक्सलियोंं की इस करतूत को देखते हुए पुलिस ने जिले के सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया है. नक्सलियों ने चिहरीपारा मार्ग के पास पर्चे फेंकने के साथ बैनर भी लगाया है.

पढ़ें- नारायणपुर में CAF के कैंप पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद

पुलिस ने तेज किया सर्च अभियान
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के एलान के बाद पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने सर्च अभियान तेज किया गया है. जवान लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिससे नक्सली किसी भी तरह के नापाक मंसूबो में कामयाब ना हो सकें. वहीं कई नक्सलियों ने बीते दिनों सरेंडर भी किया है. पुलिस की ओर की लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

कांकेर, दंतेवाड़ा, बस्तर में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान

नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. कांकेर, दंतेवाड़ा, बस्तर में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान भी किया है. इधर सोमवार सुबह नारायणपुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने CAF कैंप पर धावा बोल दिया. करिया मेटा कैंप में हुए नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.