कांकेर: जिला में बीते दिन देर शाम जिस जगह नक्सलियों ने 5 वाहनों को जला दिया था, उसी जगह कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने जन चौपाल लगाई. दरअसल, ग्राम कलमुच्चे में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी थी. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने आज ग्राम कलमुच्चे मर्रापी उसेली, गुमझेर क्षेत्र का दौरा किया.
पुलिस अधिक्षक ग्रामीणों से हुए रू-ब-रू
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया. पुलिस अधीक्षक वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए. पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही जन चौपाल लगाई और लोगों से बातचीत की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों ने क्षेत्र में विकास के कार्य सड़क निर्माण को रोकने के लिए आगजनी की. जिससे विकास कार्य बाधित हो गया. एसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने अपनी भड़ास निकालते हुए बोला कि नक्सलियों ने कायराना हरकत की है.
यह भी पढ़ें: इंसाफ की खातिर...माथे से मिटा सकें नक्सली का दाग इसलिए दो साल से नहीं किया बेटे के शव का अंतिम संस्कार
ग्रामीणों को पुलिस ने दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण हमेशा विकास के पक्ष में हैं. शासन प्रशासन के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के समर्थन में हैं, जिससे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो सकें. जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने लोगों से समस्याएं जानी और उनकी समस्याओं को शीघ्रता से हल करने का आश्वासन दिया. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास के कार्य नहीं रुकेंगे. संवेदनशील क्षेत्र में निर्माण एजेंसियों को कार्य के दौरान पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की जाएगा.
नक्सली दहशत फैलाने का कर रहे काम
गौरतलब है कि नक्सली संगठन क्षेत्र में बिल्कुल कमजोर हो गया है, जिससे कि वह उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रही है. बता दें कि जिला मुख्यालय के नजदीक मलांजकुडुम जाने वाले रोड पर मर्रापी गांव के पास नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम (Naxalites set fire to vehicles in Kanker) दिया था. नक्सलियों ने 5 गाड़ियों में आग लगा दी. जिसमें 1 जेसीबी, 2 मिक्सचर मशीन, 2 हाइवा है. सभी गाड़ियां सड़क निर्माण के काम में लगी हुई थीं.