ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

कांकेर से आमाबेड़ा जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों ने शनिवार को IED (Improvised explosive device) ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट से कांकेर-आमाबेड़ा मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.

naxalites blast ied in kanker
कांकेर में IED ब्लास्ट
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:00 PM IST

Updated : May 8, 2021, 10:05 PM IST

कांकेर: जिला मुख्यालाय से आमाबेड़ा जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों ने शनिवार सुबह करीब 5 बजे पुल के पास IED (Improvised explosive device) ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट से मुख्य मार्ग में करीब 4 फिट का गड्ढा हो गया. जिससे आमाबेड़ा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.

पुलिस को फसाने की आशंका

जिस तरह से नक्सलियों ने खाली सड़क पर ब्लास्ट किया उससे यही नजर आ रहा है कि नक्सली पुलिस को मौके पर बुलाने के लिए ये ब्लास्ट किया गया है. ताकि जवानों को एंबुश में घेरा जा सके.

कोंडगांव में ITBP की 41वीं बटालियन के जवानों ने IED डिफ्यूज किया

मौके पर जाने की तैयारी

नक्सलियों ने उसेली और तुमसनार के बीच पुल के पास इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पूल के नीचे मिट्टी और पत्थर रखे गए थे. जिससे पुल के नीचे IED प्लांट होने की आशंका है. ब्लास्ट के 12 घंटे बाद भी पुलिस और सुरक्षाबल की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. पुलिस और सुरक्षाबल पूरी सजकता के साथ घटनास्थल पर जाने की तैयारी कर रहा है.

संयुक्त टीम की जाएगी रवाना

BSF (Border security force), STF (Special task force) और DRG के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर इलाके में सर्च अभियान चलाया जाएगा. सुबह करीब 5 बजे, आसपास के गांव के लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी. जिसके बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे. कुछ देर बाद ब्लास्ट की खबर पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना होने की तैयारी में थी. लेकिन मौके पर कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने की खबर लगते ही पुलिस महकमे को मौके पर रवना होने से रोका गया.

कांकेर: जिला मुख्यालाय से आमाबेड़ा जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों ने शनिवार सुबह करीब 5 बजे पुल के पास IED (Improvised explosive device) ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट से मुख्य मार्ग में करीब 4 फिट का गड्ढा हो गया. जिससे आमाबेड़ा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.

पुलिस को फसाने की आशंका

जिस तरह से नक्सलियों ने खाली सड़क पर ब्लास्ट किया उससे यही नजर आ रहा है कि नक्सली पुलिस को मौके पर बुलाने के लिए ये ब्लास्ट किया गया है. ताकि जवानों को एंबुश में घेरा जा सके.

कोंडगांव में ITBP की 41वीं बटालियन के जवानों ने IED डिफ्यूज किया

मौके पर जाने की तैयारी

नक्सलियों ने उसेली और तुमसनार के बीच पुल के पास इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पूल के नीचे मिट्टी और पत्थर रखे गए थे. जिससे पुल के नीचे IED प्लांट होने की आशंका है. ब्लास्ट के 12 घंटे बाद भी पुलिस और सुरक्षाबल की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. पुलिस और सुरक्षाबल पूरी सजकता के साथ घटनास्थल पर जाने की तैयारी कर रहा है.

संयुक्त टीम की जाएगी रवाना

BSF (Border security force), STF (Special task force) और DRG के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर इलाके में सर्च अभियान चलाया जाएगा. सुबह करीब 5 बजे, आसपास के गांव के लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी. जिसके बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे. कुछ देर बाद ब्लास्ट की खबर पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना होने की तैयारी में थी. लेकिन मौके पर कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने की खबर लगते ही पुलिस महकमे को मौके पर रवना होने से रोका गया.

Last Updated : May 8, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.