कांकेर: पखांजूर थाना से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में पर्चे फेंके हैं. साथ ही बैनर भी लगाया है. नक्सलियों ने बैनर में मई महीने में राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्हें अमर शहीद बताते हुए 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है.
नक्सलियों ने सोमवार को भी अन्तागढ़ ब्लॉक के ताड़ोकी में भी पर्चे फेंके थे. इसके अलावा नक्सलियों ने पखांजूर से कापसी जाने वाले मार्ग पर बैनर, पोस्टर और पर्चे लगाकर ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई है. नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों के लिए चिंता खड़ी कर दी है. बैनर में नक्सलियों ने मई महीने में मदनवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सली रैनू, कृष्णा, सबिता और प्रमिला का जिक्र किया है. साथ ही उन्हें शहीद बताया है.
नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरने को डटे हैं जवान
वहीं नक्सली लगातार बैनर और पर्चे के माध्यम से शहीदी सप्ताह मनाने एलान कर रहे हैं. नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवान अलर्ट पर हैं. इसके साथ ही लगातार सर्चिंग अभियान भी चला रहे हैं, ताकि नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर सकें.
नक्सली हमले में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि, गृहग्राम मांझीगुड़ा में होगा अंतिम संस्कार
सोमवार को नारायणपुर में हुआ नक्सली हमला
बता दें कि सोमवार सुबह ही नारायणपुर जिले के करियामेटा कैम्प में नक्सलियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया. जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने CAF कैंप पर धावा बोल दिया ता. बारसूर रोड में सुबह कड़ेमेटा कैंप में हुए नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया है. नक्सलियों के इस हमले में कैंप मोर्चा डयूटी में तैनात जवान जितेंद्र बागड़े शहीद हुए हैं. नक्सली हमले में शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके गृहग्राम मांझीगुड़ा भेजा गया है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.