कांकेर: छतीसगढ़ की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 20 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय नक्सली लीडर विलास उर्फ दासारू कोल्हा ने पुलिस के समाने आत्मसमर्पण किया है. विलास ने पुलिस के सामने एके-47 के साथ सरेंडर किया है.
20 सालों से नक्सल सगंठन में सक्रिय था विलास
बता दें विलास गढ़चिरौली के अलावा छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय रहा है, इस पर महाराष्ट्र पुलिस ने साढ़े 8 लाख का इनाम घोषित किया था, विलास पर छतीसगढ़ पुलिस ने भी इनाम घोषित कर रखा था गढ़चिरौली पुलिस के समक्ष पहली बार किसी नक्सली ने इतने बड़े हथियार के साथ आत्म समर्पण किया है. आत्म समर्पण करने वाला नक्सली विलास पिछले 20 सालों से नक्सल सगंठन में सक्रिय था, विलास पर कुल 147 नक्सल मामले दर्ज हैं, वहीं वह 57 से अधिक मुठभेड़ में भी शामिल रह चुका है.
सुरक्षाबलों की कार्रवाई से कमजोर पड़ रहे नक्सली
गढ़चिरौली के एसपी शैलेश बलकवड़े ने कहा कि हाल ही में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया हुआ है. उससे नक्सली घबराए हुए हैं और इसी डर में उन्होंने सरेंडर किया है.