कांकेर: जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने कांकेर के क्राइम का ग्राफ जनता के सामने रखा. पुलिस का दावा है कि बीते तीन सालों के अंदर कांकेर में नक्सल वारदात में कमी आई है. जबकि रेप (Incidents of crime increased in Kanker) और हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ी है.
कांकेर में नक्सली वारदात का ग्राफ (Naxalite incident graph in Kanker)
- कांकेर में साल 2019 में 10 नक्सल एनकाउंटर की घटनाएं हुई. इनमें कुल 3 नक्सली मारे गए. जबकि 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक नक्सली ने सरेंडर किया. कुल 20 हथियार और 28 बम बरामद किए गए.
- साल 2020 में 7 घटनाएं नक्सली मुठभेड़ की हुई. 4 नक्सलियों का खात्मा इन मुठभेड़ में किया गया. 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. 8 हथियार और 87 बम बरामद किए गए.
- साल 2021 में 7 नक्सल एनकाउंटर की घटनाएं हुई. 4 नक्सलियों ने शासन की नीतियों से प्रभावित होकर सरेंडर किया. दो हथियारों के साथ करीब 27 बम बरामद किए गए.
- साल 2019 में 29 नक्सली घटनाएं हुईं.
- साल 2020 में 24 नक्सल वारदात दर्ज किए गए
- साल 2021 में यह घटना सिमटकर 11 हो गई.
- साल 2019 में नक्सली घटनाओं में सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हुए. जबकि 10 नागरिक मारे गए
- साल 2020 में नक्सली घटनाओं में 4 आम नागरिक मारे गए
- साल 2021 में नक्सली घटनाओं में एक सुरक्षाबल का जवान सहीद हुआ. वहीं 2 नागरिक मारे गए.
- जहां 2019 में नक्सल अपराध की 29 घटनाएं हुई.वहीं साल 2020 में 24 घटनाएं दर्ज की गई. 2021 में यह घटनाएं सिमटकर 11 हो गई.
Naxalites shot killed youth in Kanker: नक्सलियों ने भरे बाजार युवक की गोली मारकर की हत्या
बस्तर फाइटर्स के लिए कांकेर के युवा-युवतियों को दी गई ट्रेनिंग (kanker youth training for bastar fighters)
कांकेर के युवाओं को बस्तर फाइटर्स के लिए ट्रेनिंग दी गई है. कुल 923 पुरुष और 722 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है. यह ट्रेनिंग पुलिस विभाग की तरफ से दी गई. अब ये लोग बस्तर फाइटर्स के लिए परीक्षा देंगे
छत्तीसगढ़: खराब भोजन को लेकर CAF जवान का वीडियो वायरल
कांकेर में क्राइम का ग्राफ (Crime in Kanker)
साल 2021 में अपराध की घटनाएं
- हत्या के केस-28
- रेप के मामले-95
- अपहरण के केस-40
- लूट के प्रकरण-7
- डकैती का मामला-1
- शीलभंग के प्रकरण- 28
- दहेज के मामले-8
- चोरी के केस-65
- नकबजनी की घटनाएं -57
- नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण-17
- आबकारी एक्ट के मामले- 153
- जुआ सट्टा के प्रकरण-86
- गुमशुदगी के मामले-6
- सड़क हादसों की 351 घटनाएं