ETV Bharat / state

Naxalite encounter in Kanker कांकेर में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया जिंदा माओवादी, नक्सलियों के कैंप को जवानों ने किया तबाह, दो IED बरामद - सुरेली मनकोट की ओर सर्चिंग

Naxalite encounter in Kanker कांकेर के सुरेली मनकोट में सर्चिंग पर निकले जवानों की मुठभेड़ माओवादियों से हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भागने लगे. जवानों ने भाग रहे नक्सलियों का पीछा करते हुए एक जनमिलिशिया के सदस्य को धरदबोचा. पुलिस ने माओवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा विस्फोटक भी बरामद किया, जिसमें 2 आईडी और एक पाइप बम शामिल है

Naxalite encounter in Kanker
कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में बड़ा अपडेट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2023, 6:58 PM IST

कांकेर: नक्सल प्रभावित कांकेर में माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी अपने कैंपों में हथियार और गोला बारूद छोड़ मौके से भागने लगे. जवानों ने नक्सलियों का पीछा करते हुए एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया. जवानों की गिरफ्त में आया माओवादी कई नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड रह चुका है. जवानों की पूछताछ में कई बड़े राज भी पकड़ा गया नक्सली उगल सकता है.

माओवादियों से मुठभेड़: एनकाउंटर के बारे में कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान आम दिनों की तरह सुरेली मनकोट की ओर सर्चिंग पर निकले थे. तभी उस इलाके में माओवादियों का कैंप जवानों को नजर आया. जवान जैसे ही माओवादियों के कैंप की ओर बढ़े माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए माओवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. जवानों की कार्रवाई में जहां माओवादियों का बड़ा गोला बारूद पकड़ा गया वहीं मौके से भाग रहे नक्सली को भी जवानों ने पकड़ लिया.

Police Naxalite Encounter In Narayanpur: नारायणपुर के ओरक्षा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी
Kanker Encounter: कांकेर में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, राइफल बरामद
Kanker Naxal Encounter: टॉप नक्सली कमांडर बलदेव की करीबी महिला नक्सली सुनीता ढेर, पांच लाख का था इनाम

नक्सली कैंप पर जवानों का कब्जा: नक्सलियों के ठिकाने से जो गोला बारूद जवानों ने बरामद किया उसमें दो विस्फोटक आईडी और एक पाइप बम भी शामिल है. वहीं जवानों ने जिस नक्सली को भागने के दौरान पकड़ा है उसका नाम मुकेश मंडावी है और उसकी उम्र महज 23 साल है. जवानों की पूछताछ में पकड़े गए माओवादी ने बताया कि वो मुरनार इलाके का रहने वाला है और पार्टी में जनमिलिशिया के लिए काम करता था.

इसी इलाके में 2 नक्सली हुए थे ढेर: 7 नवंबर को कांकेर में दूसरे चरण का मतदान होना है. मतदान को सुरक्षित कराने के लिए जवान लगातार सर्चिंग पर डटे हैं. आज जिस इलाके में मुठभेड़ हुई उसी इलाके में 31 अक्टूबर को भी माओवादियों के साथ जवानों का एनकाउंटर हुआ था, जिसमें नक्सली मारे भी गए थे.

कांकेर: नक्सल प्रभावित कांकेर में माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी अपने कैंपों में हथियार और गोला बारूद छोड़ मौके से भागने लगे. जवानों ने नक्सलियों का पीछा करते हुए एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया. जवानों की गिरफ्त में आया माओवादी कई नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड रह चुका है. जवानों की पूछताछ में कई बड़े राज भी पकड़ा गया नक्सली उगल सकता है.

माओवादियों से मुठभेड़: एनकाउंटर के बारे में कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान आम दिनों की तरह सुरेली मनकोट की ओर सर्चिंग पर निकले थे. तभी उस इलाके में माओवादियों का कैंप जवानों को नजर आया. जवान जैसे ही माओवादियों के कैंप की ओर बढ़े माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए माओवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. जवानों की कार्रवाई में जहां माओवादियों का बड़ा गोला बारूद पकड़ा गया वहीं मौके से भाग रहे नक्सली को भी जवानों ने पकड़ लिया.

Police Naxalite Encounter In Narayanpur: नारायणपुर के ओरक्षा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी
Kanker Encounter: कांकेर में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, राइफल बरामद
Kanker Naxal Encounter: टॉप नक्सली कमांडर बलदेव की करीबी महिला नक्सली सुनीता ढेर, पांच लाख का था इनाम

नक्सली कैंप पर जवानों का कब्जा: नक्सलियों के ठिकाने से जो गोला बारूद जवानों ने बरामद किया उसमें दो विस्फोटक आईडी और एक पाइप बम भी शामिल है. वहीं जवानों ने जिस नक्सली को भागने के दौरान पकड़ा है उसका नाम मुकेश मंडावी है और उसकी उम्र महज 23 साल है. जवानों की पूछताछ में पकड़े गए माओवादी ने बताया कि वो मुरनार इलाके का रहने वाला है और पार्टी में जनमिलिशिया के लिए काम करता था.

इसी इलाके में 2 नक्सली हुए थे ढेर: 7 नवंबर को कांकेर में दूसरे चरण का मतदान होना है. मतदान को सुरक्षित कराने के लिए जवान लगातार सर्चिंग पर डटे हैं. आज जिस इलाके में मुठभेड़ हुई उसी इलाके में 31 अक्टूबर को भी माओवादियों के साथ जवानों का एनकाउंटर हुआ था, जिसमें नक्सली मारे भी गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.