कांकेर: जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर जवानों ने नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. बोड़ागांव से सेमर जाने वाले कच्चे रास्ते पर नक्सलियों के रखे गए 3 IED को जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
बोड़ागांव कैंप से BSF और जिला बल की टुकड़ी नक्सल गश्त पर रवाना हुई थी, इसी दौरान जवानों को नक्सलियों के IED प्लांट किए जाने की सूचना मिली, जवानों ने BDS की टीम की मदद से इलाके की सर्चिंग की. नक्सलियों ने कच्चे रास्ते में 3 IED लगा रखी थी, जिसे सावधानीपूर्वक निकालकर डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सलियों के लगातार IED प्लांट करने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर सुरक्षाबलों को भी सतर्कता से एरिया में सर्चिंग के निर्देश दिए गए हैं.
नक्सली पहले भी कर चुके हैं इस तरह की हरकत
बता दें कि इसी इलाके में पंचायत चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था, जिसमें BSF का एक जवान घायल हो गया था.