कांकेर: पंखांजूर के बड़गांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने मोबाइल टावर के पास भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. प्रतापपुर एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चे में घस्सूराम उसेंडी को जनअदालत लगाकर मौत की सजा सुनाने की बात लिखी है.
नक्सलियों ने घस्सूराम उसेंडी को समाज विरोधी और जन विरोधी नेता बताते हुए गांव-गांव में मुखबिरी नेटवर्क का जाल बिछाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही ग्रामीणों को घस्सूराम उसेंडी की तरह न बनने की चेतावनी भी दी गई है. नक्सलियों ने घस्सूराम की मौत का जिम्मेदार शासन-प्रशासन को बताया है. बता दें कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले घस्सूराम की हत्या कर दी थी.
पुलिस कैंप बनवाने पर जताई नाराजगी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पर्चे जब्त कर लिए हैं. नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि घससुराम भाजपा और आरएसएस के एजेंट के रूप में काम करता था. नक्सलियों ने घससुराम पर 2009 में पुलिस कैंप बनवाने में मुख्य भूमिका निभाने पर नाराजगी जताई है.
नक्सलियों का कहना है कि घस्सूराम, विधायक और सांसद का हितेषी बनकर दलाली का काम करता था. साथ ही राजनीतिक सामाजिक जन विरोधी के रूप में रहकर स्थानीय लोगों से मारपीट करना, हत्या, धमकी देना, पुलिस जवानों के साथ रहकर लोगों को फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है.