कांकेर: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नक्सली कांकेर में एक बार सक्रिय दिख रहे हैं. वोटिंग से एक दिन पहले नक्सलियों ने पर्चे फेंक इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की है. जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र से 3 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों से चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है. नक्सलियों ने बैनर में लोकसभा चुनाव को झूठा बताते हुए लोगों से वोटिंग न करने की बात कही है.
नक्सलियों ने स्टेट हाइवे पर बैनर लगाकर जनताना सरकार को मजबूत करने और नव जनवादी क्रांति को सफल बनाने का आह्वान किया है.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
इधर, कड़ी सुरक्षा के बाद भी मुख्यमार्ग पर नक्सली बैनर-पोस्टर मिलने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए कई वारदातों को अंजाम दिया है. हाल ही में नक्सलियों ने भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी.