ETV Bharat / state

कांकेर : नगर निगम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से कर रहा पानी की सप्लाई - सुभाष वार्ड,

शहर के राजापारा, जनकपुर वार्ड, सुभाष वार्ड, एमजी वार्ड, अल्बेलापरा समेत कई वार्डों में जल संकट गहराया हुआ है. ऐसे में पालिका टैंकर कम होने का हवाला देकर फायर ब्रिगेड को पानी सप्लाई में इस्तेमाल कर रही है.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की सप्लाई
author img

By

Published : May 17, 2019, 5:18 PM IST

कांकेर : शहर में दिन प्रतिदिन जल संकट गहराता जा रहा है. शहर के अधिकांश वार्डों में नगर पालिका की ओर से रोजाना पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन पानी की सप्लाई में लापरवाही देखने को मिल रही है. जिस पानी टैंकर के जरिए सप्लाई किया जाना था, उसे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पहुंचाया जा रहा है जबकि पालिका के गैरेज में कई टैंकर पड़े-पड़े कबाड़ हो रहे हैं.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की सप्लाई

शहर के राजापारा, जनकपुर वार्ड, सुभाष वार्ड, एमजी वार्ड, अल्बेलापरा समेत कई वार्डों में जल संकट गहराया हुआ है. पालिका की ओर से रोजाना सुबह-शाम पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन अब पालिका टैंकर कम होने का हवाला देकर फायर ब्रिगेड को पानी सप्लाई में इस्तेमाल कर रही है.

विधायक निधि से मिला टैंकर 5 साल में ही कबाड़
पालिका का कहना है कि, 'हमारे पास 10 ही पानी टैंकर है जबकि सप्लाई ज्यादा जगहों पर की जा रही है. इसके कारण फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया जा रहा है'. जबकि गोदाम में 2500 लीटर के 10 टैंकर रखे-रखे खराब हो रहे है, जो कि लाखों के हैं. इस टैंकर को पूर्व विधायक शंकर धुर्वा ने विधायक निधि से पालिका को उपलब्ध करवाया था. यदि प्रशासन चाहे, तो इन्हें बनाकर इनका इस्तेमाल कर सकता है.

तीन फायर ब्रिगेड गाड़ी दिक्कत नहीं - सीएमओ
इस मामले पर नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि, 'हमारे पास तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियां हैं, इमरजेंसी में दिक्कत नहीं होगी'. जबकि गोदाम में पड़े 10 पानी टेंकरों को लेकर सीएमओ ने बनवाना जरूरी नहीं समझा.

कांकेर : शहर में दिन प्रतिदिन जल संकट गहराता जा रहा है. शहर के अधिकांश वार्डों में नगर पालिका की ओर से रोजाना पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन पानी की सप्लाई में लापरवाही देखने को मिल रही है. जिस पानी टैंकर के जरिए सप्लाई किया जाना था, उसे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पहुंचाया जा रहा है जबकि पालिका के गैरेज में कई टैंकर पड़े-पड़े कबाड़ हो रहे हैं.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की सप्लाई

शहर के राजापारा, जनकपुर वार्ड, सुभाष वार्ड, एमजी वार्ड, अल्बेलापरा समेत कई वार्डों में जल संकट गहराया हुआ है. पालिका की ओर से रोजाना सुबह-शाम पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन अब पालिका टैंकर कम होने का हवाला देकर फायर ब्रिगेड को पानी सप्लाई में इस्तेमाल कर रही है.

विधायक निधि से मिला टैंकर 5 साल में ही कबाड़
पालिका का कहना है कि, 'हमारे पास 10 ही पानी टैंकर है जबकि सप्लाई ज्यादा जगहों पर की जा रही है. इसके कारण फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया जा रहा है'. जबकि गोदाम में 2500 लीटर के 10 टैंकर रखे-रखे खराब हो रहे है, जो कि लाखों के हैं. इस टैंकर को पूर्व विधायक शंकर धुर्वा ने विधायक निधि से पालिका को उपलब्ध करवाया था. यदि प्रशासन चाहे, तो इन्हें बनाकर इनका इस्तेमाल कर सकता है.

तीन फायर ब्रिगेड गाड़ी दिक्कत नहीं - सीएमओ
इस मामले पर नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि, 'हमारे पास तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियां हैं, इमरजेंसी में दिक्कत नहीं होगी'. जबकि गोदाम में पड़े 10 पानी टेंकरों को लेकर सीएमओ ने बनवाना जरूरी नहीं समझा.

Intro:कांकेर -मई के महीने में शहर में जल सकंट और भी ज्यादा गहरा गया है जल स्तर गिरने से पानी की समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि शहर में अधिकांश वार्डो में नगर पालिका के द्वारा रोजाना टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करवाने की नौबत आ गई है , लेकिन इस बीच पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है , पालिका के द्वारा इमरजेंसी सेवा फायर ब्रिगेड से वार्डो में पानी सप्लाई करवाई जा रही है जबकि पालिका के गैरेज में कई टैंकर पड़े पड़े कबाड़ हो रहे है , ऐसे में इमरजेंसी सेवा का उपयोग वार्डो में पानी सप्लाई के लिए किए जाने से कई सवाल खड़े हो रहे है , गर्मी के मौसम में आगजनी जैसी घटना आम बात है ऐसे में जब फायर ब्रिगेड की जरूरत पड़ गई तो वो उपलब्ध ही नही होगी क्योंकि पालिका ने उसे इन दिनों पानी सप्लाई टैंकर बना रखा है।


Body:शहर के राजापारा , जनकपुर वार्ड , सुभाष वार्ड , एमजी वार्ड , अल्बेलापरा समेत कई वार्डो में जल संकट गहराया हुआ है , पालिका के द्वारा रोजाना सुबह शाम पानी की सप्लाई की जा रही है , लेकिन अब पालिका टैंकर कम होने का हवाला देकर फायर ब्रिगेड को पानी सप्लाई में इस्तेमाल कर रही है पालिका का कहना है कि हमारे पास 10 ही पानी टैंकर है जबकि सप्लाई ज्यादा जगहों पर की जा रही है जिसके चलते फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया जा रहा है, पर सच्चाई ये है कि पालिका के गोदाम में 10 से अधिक पानी टैंकर तो खड़े खड़े कबाड़ बन रहे है , जिन्हें थोड़े मरम्मत की जरूरत है जिसके बाद इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन पालिका की उदासीनता और लापरवाही के चलते लाखो रूपये के खरीदे गए टैंकर पड़े पड़े कबाड़ बन रहे है और दूसरी तरफ इमरजेंसी सेवा को पालिका ने सप्लाई टैंकर बना रखा है।

विधायक निधि से मिला टैंकर 5 साल में ही कबाड़
पूर्व विधायक शंकर धुर्वा ने विधायक निधि से पालिका को पानी टैंकर उपलब्ध करवाया था लेकिन देख रेख के अभाव में पानी टैंकर कबाड़ में तबदील हो गया , आलम ये है कि इसके चक्के तक गायब हो गए है ।

2500 लीटर की 10 टैंकर पड़े गोदाम में
पालिका के गोदाम में 2500 लीटर के 10 से अधिक पानी टैंकर पड़े पड़े कबाड़ हो रहे है , इनका इस्तेमाल यदि वार्डो में किया जाए तो आसानी से एक समय का पानी उपलब्ध करवाया जा सकता है , लेकिन पालिका की मनमर्ज़ी जारी है ।


Conclusion:तीन फायर ब्रिगेड गाड़ी दिक्कत नही - सीएमओ
इस मामले में जब नगर पालिका सीएमओ से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि हमारे पास तीन फायर ब्रिगेड गाड़िया है , इमरजेंसी में दिक्कत नही होगा , लेकिन सीएमओ साहब कबाड़ बन रही 10 पानी टेंकरो को सुधरवाने के मूड में नही है, जिन तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों की बात की जा रही है , उनमें एक छोटी फायर ब्रिगेड गाड़ी है , जो कि आय दिन खराब ही पड़ी रहती है ।

बाइट- सौरभ तिवारी नपा सीएमओ

अनुराग उपाध्याय वार्डवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.