ETV Bharat / state

ईंट से कुचलकर महिला की हत्या की आशंका, पति पर शक, पहले भी जा चुका है जेल - murder

क्रुस्टिकुर गांव में नदी किनारे एक खंडहर में एक महिला की खून से सनी लाश मिली है. लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला के सिर को ईंट से कुचला गया है.

ईंट से कुचलकर महिला की हत्या!, शक के दायरे में पति
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 6:59 PM IST

कांकेर: जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर क्रुस्टिकुर गांव में नदी किनारे एक खंडहर में एक महिला की खून से सनी लाश मिली है. लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला के सिर को ईंट से कुचला गया है. मामले पुलिस महिला के पति को शक के दायरे में रखकर जांच कर रही है.

ईंट से कुचलकर महिला की हत्या!, शक के दायरे में पति

क्रुस्टिकुर गांव की रहने वाली कनेश्वरी सोम सुबह डोरी बीनने घर से निकली थी, जिसके बाद करीब 7 बजे उसका पति छन्नूराम गांव के कोटवार के पास पहुंचा और पत्नी की लाश नदी किनारे बंद पड़े ईंट भट्ठे के खंडहर में मिलने जानकारी दी, जिसके बाद कोटवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

खंडहर में मिली लाश
मृतिका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर नहीं लौटी थी, इसके बाद वो उसे ढूंढने निकला था. तभी रास्ते में गांव के लोगों से पूछताछ में एक महिला नें उसे बताया कि उसकी पत्नी का झोला खंडहर के पास रखा है. इसके बाद जब वो वहां गया तो उसकी पत्नी का शव वहां पड़ा मिला. जिसके बाद उसने कोटवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
बताया जा रहा है कि महिला को घर से निकले कुछ ही देर हुए थे और उसे ढूंढने के लिए उसका पति निकल पड़ा था. जबकि गांव वालों के मुताबिक महिला रोजाना डोरी बीनने जाया करती थी. इस बारे में जब पुलिस ने मृतिका के पति छन्नूराम से सवाल किया तो वह गोलमोल जवाब दिया. जिसके बाद पुलिस उसे शक की नजर से देख रही है.

बेटी की हत्या के आरोप में भी जा चुका है जेल
करीब 4 साल पहले छन्नूराम अपनी ही बेटी की हत्या और पुलिस को गुमराह करने के मामले में जेल की हवा खा चुका है. घर में सोई बच्ची की लाश संदिग्ध हालात में मिली थी, जिसके सिर पर चोट के निशान थे, तब छन्नूराम ने पुलिस को गुमराह किया था कि किसी ने सोते समय उसकी बेटी की हत्या कर दी, लेकिन जांच में खुलासा हुआ था कि छन्नूराम ने ही बिल्ली को भगाने के लिए बड़ा सा पत्थर उठाकर फेंका था, जो उसकी ही बच्ची के सिर में जाकर लगा था और उसकी मौत हो गई थी.

शक के दायरे में पति
पूरे मामले में कांकेर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि जांच में मृतिका के पति पर ही हत्या का शक है. उसके गुमराह करने वाले जवाब पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. एसपी ने कहा कि मामले में जल्द ही खुलासा हो सकता है.

कांकेर: जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर क्रुस्टिकुर गांव में नदी किनारे एक खंडहर में एक महिला की खून से सनी लाश मिली है. लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला के सिर को ईंट से कुचला गया है. मामले पुलिस महिला के पति को शक के दायरे में रखकर जांच कर रही है.

ईंट से कुचलकर महिला की हत्या!, शक के दायरे में पति

क्रुस्टिकुर गांव की रहने वाली कनेश्वरी सोम सुबह डोरी बीनने घर से निकली थी, जिसके बाद करीब 7 बजे उसका पति छन्नूराम गांव के कोटवार के पास पहुंचा और पत्नी की लाश नदी किनारे बंद पड़े ईंट भट्ठे के खंडहर में मिलने जानकारी दी, जिसके बाद कोटवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

खंडहर में मिली लाश
मृतिका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर नहीं लौटी थी, इसके बाद वो उसे ढूंढने निकला था. तभी रास्ते में गांव के लोगों से पूछताछ में एक महिला नें उसे बताया कि उसकी पत्नी का झोला खंडहर के पास रखा है. इसके बाद जब वो वहां गया तो उसकी पत्नी का शव वहां पड़ा मिला. जिसके बाद उसने कोटवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
बताया जा रहा है कि महिला को घर से निकले कुछ ही देर हुए थे और उसे ढूंढने के लिए उसका पति निकल पड़ा था. जबकि गांव वालों के मुताबिक महिला रोजाना डोरी बीनने जाया करती थी. इस बारे में जब पुलिस ने मृतिका के पति छन्नूराम से सवाल किया तो वह गोलमोल जवाब दिया. जिसके बाद पुलिस उसे शक की नजर से देख रही है.

बेटी की हत्या के आरोप में भी जा चुका है जेल
करीब 4 साल पहले छन्नूराम अपनी ही बेटी की हत्या और पुलिस को गुमराह करने के मामले में जेल की हवा खा चुका है. घर में सोई बच्ची की लाश संदिग्ध हालात में मिली थी, जिसके सिर पर चोट के निशान थे, तब छन्नूराम ने पुलिस को गुमराह किया था कि किसी ने सोते समय उसकी बेटी की हत्या कर दी, लेकिन जांच में खुलासा हुआ था कि छन्नूराम ने ही बिल्ली को भगाने के लिए बड़ा सा पत्थर उठाकर फेंका था, जो उसकी ही बच्ची के सिर में जाकर लगा था और उसकी मौत हो गई थी.

शक के दायरे में पति
पूरे मामले में कांकेर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि जांच में मृतिका के पति पर ही हत्या का शक है. उसके गुमराह करने वाले जवाब पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. एसपी ने कहा कि मामले में जल्द ही खुलासा हो सकता है.

Intro:कांकेर - जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर क्रुस्टिकुर गांव में महिला की नदी किनारे खंडहर में खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई । महिला के सिर पर ईंट से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है । शुरुवाती जांच में महिला के पति पर शक की सुई अटकी हुई है । पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुच जांच में जुटी हुई है।


Body:क्रुस्टिकुर गांव की रहने वाली कनेश्वरी सोम सुबह करीब 5 बजे टोरी फल बिनने के लिए घर से निकली थी ,जिसके बाद करीब 7 बजे उसका पति छन्नूराम गांव के कोटवार के पास पहुचा और पत्नी की लाश नदी किनारे बंद पड़े ईंट भट्ठे के खंडहर में पड़े होनी की जानकारी दी , जिसके बाद कोटवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी , मौके पर पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ पहुच जांच में जुटी हुई है। पूरे घटना क्रम में जिस तरह की गतिविधि मृतका के पति की रही है , उससे पुलिस का शक महिला के पति पर बना हुआ है , जिससे पूछताछ की जा रही है ।

घर से निकले आधे घण्टे नही हुए और ढूंढने निकला पति
मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर नही लौटी थी जिस कारण वह उसे ढूढने निकला था , तभी रास्ते मे गांव के लोगो से पूछताछ में एक महिला ने उसे बताया कि उसकी पत्नी का झोला खंडहर के पास रखा है। और वहां जाने पर उसका शव पड़ा था ,जिसके बाद उसने कोटवार को इसकी जानकारी दी , अब सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि महिला को घर से निकले कुछ ही देर हुए थे तो फिर उसे ढूढने जाने की जरूरत क्यों पड़ी , जबकि गांव वालों के मुताबिक महिला रोज़ ही टोरी बिनने जाया करती थी। इस बारे में जब पुलिस ने मृतका के पति से सवाल किया तो वह गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह कर रहा था।

डॉग भी बार बार मृतका के पति के पास आकर रुक रहा
मौके पर जब डॉग स्क्वाड की टीम पहुची तो घटना स्थल का मुआयना करने के बाद डॉग बार बार मृतका के पति के पास आकर ही रुक रहा है , मृतका के पति के चपल्ल में भी खून लगा हुआ था जबकि पुलिस को दिए बयान में उसने कहा है कि उसने दूर से लाश देखी थी डर के कारण उसके पास नही गया था।

अपनी ही बेटी की गैरइरादतन हत्या के आरोप में जा चुका है जेल
आज से करीब 4 साल पहले अपनी ही बच्ची की गैरइरादतन हत्या और पुलिस को गुमराह करने के मामले में छन्नूराम जेल की हवा काट चुका है। घर मे सोई बच्ची की लाश संदिग्ध हालात में मिली थी जिसका सिर में चोट के निशान थे ,तब छन्नूराम ने पुलिस को गुमराह किया था कि किसी ने सोते समय उसकी बेटी की हत्या कर दी , लेकिन जांच में खुलासा हुआ था कि छन्नूराम ने ही बिल्ली को भगाने के लिए बड़ा सा पत्थर उठाकर फेका था जो कि उसकी ही बच्ची के सिर में जाकर लगा था और उसकी मौत हो गई थी ।








Conclusion:पति पर शक - एसपी
घटना की जानकारी होते ही एसपी के एल धुर्व भी मौके पर पहुचे थे, एसपी के एल धुर्व ने कहा कि प्रथम दृष्टया जाँच में मृतका के पति पर ही हत्या का शक है , उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

बाइट- के एल धुर्व एसपी कांकेर
Last Updated : Jun 12, 2019, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.