ETV Bharat / state

कांकेरः इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए पालिका ने गुमटियों को हटाने का दिया नोटिस - नगर निगम कांकेर

कांकेर नगर पालिका ने मिनी स्टेडियम के सामने लगी गुमटियों को हटाने के लिए नोटिस जारी की है. पालिका ने गुमटियां हटाने के लिए निगम को 3 दिन का समय दिया है.

मिनी स्टेडियम के सामने लगी गुमटियां
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 2:51 PM IST

कांकेर: शहर के नए बस स्टैंड के सामने बने मिनी स्टेडियम को इंडोर स्टेडियम का रूप देने का काम एक बार फिर शुरू हो चुका है. इसके लिए पालिका ने मिनी स्टेडियम के सामने संचालित 53 गुमटियों को हटाने का नोटिस जारी किया है. निगम के इस नोटिस के बाद यहां व्यवसाय कर रहे छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

पालिका ने गुमटियों को हटाने का दिया नोटिस

2007 में पालिका ने ही छोटे व्यापारियों को गुमटियां लगाकर दी थी. ये व्यापारी इसी के सहारे अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, लेकिन अब स्टेडियम निर्माण में बाधा बताकर इन्हें नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कहा जा रहा है. स्टेडियम के सामने कुल 53 छोटी दुकानें हैं. पालिका ने बुधवार शाम इन्हें नोटिस पकड़ाकर शुक्रवार तक दुकानें हटाने को कहा है. इसके साथ ही शुक्रवार तक गुमटियां नहीं हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

स्थाई जगह दें पालिका
इस मामले में दुकानदारों का कहना है कि वो 12 साल से यहां अपनी दुकान चला रहे हैं. इस तरह अचानक उन्हें यहां से हटाना गलत है. उनका कहना है कि अगर उन्हें वहां से हटाना ही है तो पहले उन्हें दुकान के लिए स्थाई जगह दी जाए. भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने कहा कि पालिका मनमानी कर गरीब व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनने की कोशिश कर रही है. भाजपा इसका विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर गुमटियां हटाने नहीं देगी.

विरोध के बाद बदले पालिका के सुर
वहीं व्यापारियों के विरोध के बाद पालिका के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. पालिकाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि दुकानदारों को हटाया नहीं जा रहा है. उन्हें उनके स्थान से थोड़ा आगे किया जाएगा और बाद में जब स्टेडियम में पक्की दुकानें बनेगी तब इन सभी व्यापारियों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.

कांकेर: शहर के नए बस स्टैंड के सामने बने मिनी स्टेडियम को इंडोर स्टेडियम का रूप देने का काम एक बार फिर शुरू हो चुका है. इसके लिए पालिका ने मिनी स्टेडियम के सामने संचालित 53 गुमटियों को हटाने का नोटिस जारी किया है. निगम के इस नोटिस के बाद यहां व्यवसाय कर रहे छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

पालिका ने गुमटियों को हटाने का दिया नोटिस

2007 में पालिका ने ही छोटे व्यापारियों को गुमटियां लगाकर दी थी. ये व्यापारी इसी के सहारे अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, लेकिन अब स्टेडियम निर्माण में बाधा बताकर इन्हें नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कहा जा रहा है. स्टेडियम के सामने कुल 53 छोटी दुकानें हैं. पालिका ने बुधवार शाम इन्हें नोटिस पकड़ाकर शुक्रवार तक दुकानें हटाने को कहा है. इसके साथ ही शुक्रवार तक गुमटियां नहीं हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

स्थाई जगह दें पालिका
इस मामले में दुकानदारों का कहना है कि वो 12 साल से यहां अपनी दुकान चला रहे हैं. इस तरह अचानक उन्हें यहां से हटाना गलत है. उनका कहना है कि अगर उन्हें वहां से हटाना ही है तो पहले उन्हें दुकान के लिए स्थाई जगह दी जाए. भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने कहा कि पालिका मनमानी कर गरीब व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनने की कोशिश कर रही है. भाजपा इसका विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर गुमटियां हटाने नहीं देगी.

विरोध के बाद बदले पालिका के सुर
वहीं व्यापारियों के विरोध के बाद पालिका के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. पालिकाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि दुकानदारों को हटाया नहीं जा रहा है. उन्हें उनके स्थान से थोड़ा आगे किया जाएगा और बाद में जब स्टेडियम में पक्की दुकानें बनेगी तब इन सभी व्यापारियों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Intro:कांकेर - शहर के नए बस स्टैंड के सामने मिनी स्टेडियम को इंडोर स्टेडियम का रूप देने कार्य एक बार फिर से शुरू हो चुका है , स्टेडियम निर्माण के चलते अब पालिका ने मिनी स्टेडियम के सामने संचालित 53 गुमटियों को हटाने नोटिस जारी कर दिया है , जिससे यहां व्यवसाय कर रहे छोटे व्यपारियो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है , पालिका के द्वारा गुमटी हटाने मात्र 3 दिन का अल्टीमेटम इन व्यपारियो को दिया है । जिससे व्यपारी दहशत में है कि अब उनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी ।


Body:मिनी स्टेडियम के सामने 2007 में पालिका के द्वारा ही छोटे व्यपारियों को गुमटियां लगाकर दी थी ,जिससे ये छोटे व्यपारी अपना रोज़ी रोटी चला रहे है , लेकिन अब स्टेडियम निर्माण में बाधा बताकर इन्हें नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कह दिया गया है । स्टेडियम के सामने कुल 53 छोटी दुकान है । पालिका के द्वारा बुधवार शाम इन्हें नोटिस पकड़ाकर शुक्रवार तक दुकानें हटाने को कहा है अन्यथा इसके बाद पालिका ने कार्यवाही करने की चेतवानी दी है ।

स्थाई जगह दे पालिका ,फिर हटवाए दुकानें
इस मामले में दुकानदारों का कहना है कि वो 12 साल से यहां अपनी दुकानें चलाकर रोजी रोटी चला रहे है , अचानक उन्हें यहां से हटाना गलत है , उन्हें पहले दुकान के लिए स्थाई जगह दी जानी चाहिए उसके बाद ही हटाया जाना चाहिए ।


पालिका कर रही मनमानी -भाजपा

भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने कहा कि पालिका मनमानी कर गरीब व्यपारियो की रोजी रोटी छीनने का प्रयास कर रही है , भाजपा इसका विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर गुमटियां नही हटाने दी जाएगी , उन्होंने कहा की पालिका पहले इन व्यपारियो के लिए जगह तय कर इन्हें व्यवस्थापित करे उसके बाद ही गुमटियां हटाये ।


Conclusion:विरोध के बाद बदले पालिका के सुर

नोटिस थमाए जाने के बाद जब व्यपारियो ने इसका जमकर विरोध किया तो पालिका के सुर बदले हुए नज़र आ रहे है , पालिकाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि दुकानदारों को हटाया नही जा रहा है , उन्हें स्थान से थोड़ा आगे किया जाएगा और बाद में जब स्टेडियम में पक्की दुकानें बनेगी तब इन सभी व्यपारियो को वहां शिफ्ट किया जाएगा ।

बाइट- नीलेश गोलछा व्यपारी

हलधर साहू भाजपा जिलाध्यक्ष


जितेंद्र सिंह ठाकुर पालिकाध्यक्ष

Last Updated : Sep 20, 2019, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.