कांकेर: शहर के नए बस स्टैंड के सामने बने मिनी स्टेडियम को इंडोर स्टेडियम का रूप देने का काम एक बार फिर शुरू हो चुका है. इसके लिए पालिका ने मिनी स्टेडियम के सामने संचालित 53 गुमटियों को हटाने का नोटिस जारी किया है. निगम के इस नोटिस के बाद यहां व्यवसाय कर रहे छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.
2007 में पालिका ने ही छोटे व्यापारियों को गुमटियां लगाकर दी थी. ये व्यापारी इसी के सहारे अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, लेकिन अब स्टेडियम निर्माण में बाधा बताकर इन्हें नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कहा जा रहा है. स्टेडियम के सामने कुल 53 छोटी दुकानें हैं. पालिका ने बुधवार शाम इन्हें नोटिस पकड़ाकर शुक्रवार तक दुकानें हटाने को कहा है. इसके साथ ही शुक्रवार तक गुमटियां नहीं हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
स्थाई जगह दें पालिका
इस मामले में दुकानदारों का कहना है कि वो 12 साल से यहां अपनी दुकान चला रहे हैं. इस तरह अचानक उन्हें यहां से हटाना गलत है. उनका कहना है कि अगर उन्हें वहां से हटाना ही है तो पहले उन्हें दुकान के लिए स्थाई जगह दी जाए. भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने कहा कि पालिका मनमानी कर गरीब व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनने की कोशिश कर रही है. भाजपा इसका विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर गुमटियां हटाने नहीं देगी.
विरोध के बाद बदले पालिका के सुर
वहीं व्यापारियों के विरोध के बाद पालिका के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. पालिकाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि दुकानदारों को हटाया नहीं जा रहा है. उन्हें उनके स्थान से थोड़ा आगे किया जाएगा और बाद में जब स्टेडियम में पक्की दुकानें बनेगी तब इन सभी व्यापारियों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.