कांकेर : सांसद मोहन मंडावी, पालिका सीएमओ पर इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने सबके सामने ही उन्हें ट्रांसफर करवाने की धमकी दे डाली. टोटल लॉकडाउन के कारण बाजार सूना था, जिसके चलते पालिका सीएमओ सौरभ तिवारी अपने दल-बल के साथ नालियों की सफाई करवाने के लिए निकले थे.
अधिकांश जगहों पर शहर के व्यपारियों ने नालियों के ऊपर ही पक्का प्लास्टर करवा रखा है,जिसे जेसीबी से तोड़ा जा रहा था.इस दौरान कुछ व्यपारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और किसी ने इसकी जानकारी सांसद मोहन मंडावी को दे दी, मौके पर पहुंचे सांसद मोहन मंडावी ने उन्हें तोड़फोड़ की सूचना नहीं देने की बात कहते हुए सीएमओ पर भड़क गए और उन्हें सबके सामने खरी खोटी सुना दी.
पढ़ें-'नौटंकी तो एक ही आदमी करता है और वो है छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री'
सबके सामने दी धमकी
सासंद यही नहीं रूके उन्होंने सीएमओ को ट्रांसफर करवाने तक की धमकी सबके सामने दे दी. सांसद मोहन मंडावी ने जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिए बिना ही तोड़फोड़ करने को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद काम को रोका गया है. सासंद की ओर से सरेआम एक अधिकारी को ट्रांसफर की धमकी देना कहां तक उचित है यह सोचनीय है.क्योंकि शहर की नालियों की सफाई के लिए नालियों के ऊपर बने प्लास्टर को तोड़ने की सहमति व्यपारियों की कलेक्टर के साथ बैठक में ही बनी थी.