ETV Bharat / state

ऑपरेशन 'वानर' में तीसरे दिन भी नहीं मिली कामयाबी, मौके पर मौजूद रहा ETV भारत

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 11:43 PM IST

ETV भारत के संवाददाता पहुंचे रेस्कयू वानर ऑपरेशन पर

15:05 November 18

टापू पर रहने वाले लोगों से ETV भारत ने की बात

टापू पर लोगों से की बात.

ETV भारत के संवाददाता ने टापू पर रहने वाले ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि, 'टापू पर बंदर फंसे हुए हैं वो यहां पहले हीं थे'.

15:01 November 18

टापू पर बंदरों की हालत खराब

टापू पर ETV भारत की टीम.

टापू पर वन विभाग के कर्मचारियों ने बंदरों के लिए जो बिस्किट के पैकेट वहां छोड़े थे उन्हें खोला भी नहीं गया था. वहीं देखा गया कि बंदर वहां बहुत ही असहज हो रहे थे. पिछले कई दिनों से ये बंदर यहां फंसे हुए हैं.

14:52 November 18

ETV भारत की टीम ने लिया टापू का जायजा.

ETV भारत की टीम ने लिया टापू का जायजा.

ETV भारत की टीम टापू पर पहुंची और वहां का जायजा लिया. यहां बंदरों के लिए वन विभाग ने जो खाने के फल-सब्जी पहुंचाए थे बंदर उन्हें खा रहे थे. हालांकि यहां वन विभाग द्वारा बताई हुई संख्या से कम बंदर देखने को मिले. यहां 100 बंदर होने की बात कही जा रही थी, लेकिन यहां इतने बंदर नहीं थे.

14:40 November 18

टापू पर पहुंची ETV भारत की टीम.

वन विभाग के मुताबिक टापू पर 100 बंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन वन विभाग के CCF का कहना है कि ये कोई रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं है. अब सवाल ये उठता है कि ये कोई रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं है तो फिर वन विभाग पिछले 3 दिनों से यहां क्या कर रहा है.

14:31 November 18

रेस्क्यू में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के नहीं है इंतजाम

वन विभाग के कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के नहीं है इंतजाम.

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे वन विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. नगर सेना जिन्हें ऐसे मामलों का एक्पर्ट कहा जाता है अभी तक उनकी मदद नहीं ली गई है. वन विभाग के कर्मचारी और जो मजदूर हैं वो बिना लाइफ जैकेट के अपनी जान जोखिम में डालकर सारा काम कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को किसी भी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है.

14:24 November 18

टापू के लिए रवाना हुई ETV भारत की टीम

वन विभाग के कर्मचारी लगातार तीन दिनों से यहां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. कई दिक्कतों के बीच भी ये कर्मचारी अपने काम में लगे हुए हैं. बांध की गहराई ज्यादा होने की वजह से लकड़ी का पुल बनाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लकड़ी का पुल टापू तक लगभग बन चुका है. ETV भारत की टीम टापू के लिए नाव के जरिए रवाना हुई.

13:44 November 18

बंदरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

ETV भारत की टीम पहुंची बंदरों को बचाने के लिए चल रहे ऑपरेशन में

कांकेर : दुधावा डैम का वाटर लेवल बढ़ने पर टापू पर फंसे बंदरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जल स्तर बढ़ने के कारण पिछले 2 महीने से बंदर टापू पर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए वन विभाग द्वारा पानी पर लकड़ी का पुल बनाकर बंदरों को बचाने की कोशिश की जा रही है. ETV भारत की टीम मौके पर मौजूद है और टापू पर जाकर जायजा भी लिया.


 

15:05 November 18

टापू पर रहने वाले लोगों से ETV भारत ने की बात

टापू पर लोगों से की बात.

ETV भारत के संवाददाता ने टापू पर रहने वाले ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि, 'टापू पर बंदर फंसे हुए हैं वो यहां पहले हीं थे'.

15:01 November 18

टापू पर बंदरों की हालत खराब

टापू पर ETV भारत की टीम.

टापू पर वन विभाग के कर्मचारियों ने बंदरों के लिए जो बिस्किट के पैकेट वहां छोड़े थे उन्हें खोला भी नहीं गया था. वहीं देखा गया कि बंदर वहां बहुत ही असहज हो रहे थे. पिछले कई दिनों से ये बंदर यहां फंसे हुए हैं.

14:52 November 18

ETV भारत की टीम ने लिया टापू का जायजा.

ETV भारत की टीम ने लिया टापू का जायजा.

ETV भारत की टीम टापू पर पहुंची और वहां का जायजा लिया. यहां बंदरों के लिए वन विभाग ने जो खाने के फल-सब्जी पहुंचाए थे बंदर उन्हें खा रहे थे. हालांकि यहां वन विभाग द्वारा बताई हुई संख्या से कम बंदर देखने को मिले. यहां 100 बंदर होने की बात कही जा रही थी, लेकिन यहां इतने बंदर नहीं थे.

14:40 November 18

टापू पर पहुंची ETV भारत की टीम.

वन विभाग के मुताबिक टापू पर 100 बंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन वन विभाग के CCF का कहना है कि ये कोई रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं है. अब सवाल ये उठता है कि ये कोई रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं है तो फिर वन विभाग पिछले 3 दिनों से यहां क्या कर रहा है.

14:31 November 18

रेस्क्यू में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के नहीं है इंतजाम

वन विभाग के कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के नहीं है इंतजाम.

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे वन विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. नगर सेना जिन्हें ऐसे मामलों का एक्पर्ट कहा जाता है अभी तक उनकी मदद नहीं ली गई है. वन विभाग के कर्मचारी और जो मजदूर हैं वो बिना लाइफ जैकेट के अपनी जान जोखिम में डालकर सारा काम कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को किसी भी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है.

14:24 November 18

टापू के लिए रवाना हुई ETV भारत की टीम

वन विभाग के कर्मचारी लगातार तीन दिनों से यहां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. कई दिक्कतों के बीच भी ये कर्मचारी अपने काम में लगे हुए हैं. बांध की गहराई ज्यादा होने की वजह से लकड़ी का पुल बनाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लकड़ी का पुल टापू तक लगभग बन चुका है. ETV भारत की टीम टापू के लिए नाव के जरिए रवाना हुई.

13:44 November 18

बंदरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

ETV भारत की टीम पहुंची बंदरों को बचाने के लिए चल रहे ऑपरेशन में

कांकेर : दुधावा डैम का वाटर लेवल बढ़ने पर टापू पर फंसे बंदरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जल स्तर बढ़ने के कारण पिछले 2 महीने से बंदर टापू पर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए वन विभाग द्वारा पानी पर लकड़ी का पुल बनाकर बंदरों को बचाने की कोशिश की जा रही है. ETV भारत की टीम मौके पर मौजूद है और टापू पर जाकर जायजा भी लिया.


 

Intro:Body:

कांकेर : दुधावा डैम का वाटर लेवल बढ़ने पर टापू पर फंसे बंदरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जल स्तर बढ़ने के कारण पिछले 2 महीने से बंदर टापू पर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए वन विभाग द्वारा पानी पर लकड़ी का पुल बनाकर बंदरों को बचाने की कोशिश की जा रही है.


Conclusion:
Last Updated : Nov 18, 2019, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.