कांकेर: लॉकडाउन के कारण इन दिनों असहाय और नि:शक्त जनों को कुछ ज्यादा ही प्रभाव पड़ा है. कोरोना वायरस की महामारी से लोग परेशान हैं, खाने पीने से लेकर रहने तक की लोगों के पास समस्या खड़ी हो गई है. कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष कांति नाग और अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के नेतृत्व में लोगों को खाने-पीने की सामग्री बांटी गई. स्थानीय प्रतिनिधियों ने गरीबों को भैंसासुर ग्राम पंचायत में मदद के रूप में चावल, दाल, आलू और प्याज वितरण किया.
साथ ही विधायक ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया. विधायाक ने कहा कि समय-समय में हाथ धोने और मास्क लगा कर रहने से कोरोना से बचा जा सकता है. विधायक ने मास्क वितरण करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की.