कांकेर: एक बार फिर से चांदीपुर ग्राम पंचायत में दबंगई का मामला सामने आया है. यहां चार परिवारों पर गांव के दबंगों ने एक ही दिन में अलग-अलग समय पर हमला किया. संबंधित पंचायत शुरू से ही दबंगई, मारपीट के मामलों में बहुचर्चित रहा है.
दबंगों का पहले परिवार के साथ सड़क पर रखी गई लकड़ी हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. सड़क पर आने-जाने में परेशानी हो रही थी, जिस कारण परिवार के सूरज अधिकारी ने सड़क पर पड़ी हुई लकड़ी को हटाया. इसे लेकर विनोद नाम के शख्स ने विवाद शुरू कर दिया. बाद में सूरज की दादी और मां के साथ विनोद और कुछ साथियों ने मारपीट की.
मदद करने पर मारपीट
दूसरे परिवार की दबंगों ने बस इस कारण पिटाई कर दी कि सूरज अधिकारी, उर्मिला अधिकारी और उसकी दादी ऊषा अधिकारी को वे घर पहुंचाने क्यों गए. गोविंद मंडल को गांव के विनोद विश्वास, आलोक विश्वास, अनिल विश्वास, सुखदेव विश्वास, शंकर विश्वास, गुड्डू विश्वास, सुजय विश्वास, विलास विश्वास, सुधीर विश्वास, निवास मिस्त्री, परिमल मण्डल, सुविनय मंडल, श्यामल मंडल, विकास दास, दीपंकर राय ने लोहे की छड़ से सिर और पीठ पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
राजनांदगांव: कंटेनमेंट जोन में पिकनिक मनाने आये युवकों ने आपस में की जमकर मारपीट
पानी देने पर मारपीट
तीसरे मामले में केशव मजूमदार का कहना है कि सुविनय मंडल, उसके भाई और उसके साथी ने मिलकर उस पर हमला किया. केशव ने कहा कि वो तो बस खेत में पानी देने के लिए गया था, इतने में दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.
बीच-बचाव को लेकर मारपीट
चौथा मामला पीड़ित रंजन विश्वास का है, इनके साथ दबंगों ने बिना मतलब के मारपीट की. गंभीर रूप से घायल रंजन विश्वास के भाई प्रदीप मंडल का कहना है कि मेरे भैया इंटरनेट चलाने के लिए गांव के एक छोर पर गए. अचानक उन्होंने देखा कि बहुत सारे लोगों के बीच मारपीट हो रही है, वे वहां पहुंचे, लेकिन दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस की जांच जारी
पखांजूर थाना टीआई शरद दुबे ने बताया कि वर्तमान में सभी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बारी-बारी से घायलों का बयान लिया जा रहा है. पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है.