कांकेर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रही है. शुक्रवार को मिले नए मरीजों में मेडिकल कॉलेज के डीन और पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले भर में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.शुक्रवार को कांकेर ब्लॉक में 4, अंतागढ़ में 1, भानुप्रतापपुर में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 40 पर पहुंच गई है. इससे पहले वन विभाग का एक अधिकारी और सुरक्षा बलों के कई जवानों की कोरोना जांच रिपाेर्ट गुरूवार को पाजिटिव आई थी.
9 जवान भी हुए थे संक्रमित
जिले में सुरक्षाबलों के 9 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गुरुवार को कोरोना के कुल 16 नए केसों की पुष्टि हुई थी. संक्रमित मरीजों में एक डॉक्टर और एक टीचर भी शामिल है. दुर्गुकोंदल ब्लॉक को छोड़कर जिले के अन्य 6 ब्लॉक में कोराना मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक मरीज कोयलीबेड़ा ब्लॉक में मिले हैं. नए मरीजों में कांकेर ब्लॉक में 1, अंतागढ़ में 2, भानुप्रतापपुर में 4, चारामा और नरहरपुर में 2 और कोयलीबेड़ा ब्लॉक में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इन संक्रमित मरीजों में 9 सुरक्षा बल के जवान हैं. जो जिले के अलग-अलग क्षेत्र के सुरक्षा बलों के कैंप में तैनात हैं. अब सभी जवानों को आइसोलेट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर कोरोना का साया, एक्सपर्ट ने जताई चिंता
इन कैंपों में जवान कोरोना संक्रमित
- कोयलीबेड़ा बीएसएफ कैंप 5 जवान संक्रमित
- भानुप्रतापपुर एसएसबी कैंप 2 जवान संक्रमित
- अंतागढ़ एसएसबी कैंप1 जवान संक्रमित
- कन्हारगांव के SSB कैंप में 5 जवान कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ेंः बच्चों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षा, कौनसा विकल्प है बेहतर?
गांव में मुनादी करवा रहा प्रशासन
इसके अलावा अंतागढ़ ब्लॉक में एक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में है. कांकेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इससे पहले बुधवार को शहर में 7 नए मरीज मिले थे. अगर संक्रमण की रफ्तार ऐसा ही रहा तो आगामी दिनों में स्थिति काफी भयावह हो सकती है.