कांकेर: नक्सलियों ने एक बार फिर बस्तर के अंदरुनी इलाकों में वाहनों को आग लगाई है. कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने 10 वाहनों में आग लगा दिया. कोयलीबेड़ा के आलपरस में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है. यहां आलपरस और गुंदुल के बीच नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी. जिस जगह पर आगजनी हुई है, वहां से करीब 6 से 7 किलोमीटर दूर चिलपरस में नया बीएसएफ कैंप लगाया गया है.
नक्सलियों ने वाहनों में की आगजनी: कैंप लगने के बाद सड़क बनाने के काम में तेजी आई है. इससे नाराज नक्सलियों ने वाहनों को आग लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. अंतागढ़ एएसपी खोमन सिन्हा ने बताया कि ''यह अंदरूनी इलाका है. यहां फोर्स भी बड़ी संख्या में है. नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है.''
Maoists block Road ओरछा रोड में नक्सलियों ने लगाए बैनर, रोड किया जाम
एसपी का बयान: कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि "चिलपरस कैंप से 7 किलोमीटर अंदर आलपरस गुंदुल जाने वाले मार्ग में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इस काम की जानकारी न पुलिस विभाग को दी गई न ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी को. हम हमेशा कॉर्डिनेशन में काम करना चाहते हैं. जब भी अंदरुनी क्षेत्र में काम होता है तो सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया जाता है. रविवार रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर्स और जेसीबी में आग लगा दिया. इस आगजनी में किसी मजदूर को कोई नुकसान नहीं हुआ है."
नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर डाले पत्थर : नक्सलियों ने न सिर्फ कांकेर बल्कि नारायणपुर में भी दहशत फैलाई है. नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग बटुम पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं. नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर बांधकर जल, जंगल, जमीन और वन्य संसाधन बचाने का जिक्र किया है. नक्सलियों ने झोरी राजपुर इलाके में पेड़ गिराकर, पत्थर डालकर सड़क जाम कर आवाजाही भी रोक दिया है.