कांकेर: नरहरपुर ब्लॉक में होम आइसोलेशन में रखे गए एक ग्रामीण के फांसी लगाकर जान दे दी. शख्स ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है. प्रदेश में लगातार क्वॉरेंंटाइन में रखे लोगों की सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही अव्यवस्थाओं की खबरें भी सामने आ रही हैं.
नरहरपुर ब्लॉक के धनोरा गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में दो मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में मृतक के आने-जाने की बात सामने आने पर उसे भी होम आइसोलेट कर दिया गया था. गुरुवार को शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी है.
पढ़ें:जशपुर: तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मिले पांच नए मरीज
कांकेर जिले में कोरोना के 12 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर रहा है, जिससे कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके. बताया जा रहा है कि ग्रामीण का घर क्वॉरेंटाइन सेंटर के नजदीक ही है. वह सीसी रोड निर्माण कार्य के बाद पानी डालने के काम के कारण रोजाना स्कूल भवन में आना-जाना करता था, इसलिए उसे होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए थे.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संंख्या में अचानक इजाफा हुआ है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 286 पर पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 369 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 83 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कांकेर में संक्रमित 12 मरीजों में से 10 श्रमिक हैं. वहीं दो स्वास्थ्य विभाग से ताल्लुक रखते हैं.