ETV Bharat / state

पखांजूर में पागल कुत्ते का आतंक, 6 लोगों को बनाया शिकार - पखांजुर

पखांजूर में पागल कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक पागल कुत्ते ने एक मासूम बच्चे के साथ 6 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. बताया जा रहा है कि मासूम के हाथ पैर और चेहरे पर पागल कुत्ते ने बुरी तरह वार किया है.

Mad dog bitten 6 peoples
पागल कुत्ते का आतंक
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 3:26 PM IST

कांकेर: पखांजूर में कुत्तों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बधुवार को पागल कुत्ते ने 6 लोगों पर हमला कर दिया. पखांजूर क्षेत्र के पिह्वी नं.14 और आस-पास के गांव से 6 लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया है.वही पखांजूर सिविल अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पागल कुत्ते का आतंक

लोगों का कहना है कि कुत्ता पागल होने के बाद लोगों पर हमला कर रहा है.वहीं कुत्ते के हमले में अब तक 6 लोग घायल हो चुके हैं

अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी

वहीं अस्पताल में फ्री वैक्सीन का स्टॉक नहीं है. जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,और बाहर से मेडिकल स्टोर से वैक्सीन लेना पड़ रहा है. वही 351 रुपए में बिकने वाले वैक्सीन अब मेडिकल स्टोर पर 400 रुपए में मरीजों को दिया जा रहा है.

कांकेर: पखांजूर में कुत्तों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बधुवार को पागल कुत्ते ने 6 लोगों पर हमला कर दिया. पखांजूर क्षेत्र के पिह्वी नं.14 और आस-पास के गांव से 6 लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया है.वही पखांजूर सिविल अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पागल कुत्ते का आतंक

लोगों का कहना है कि कुत्ता पागल होने के बाद लोगों पर हमला कर रहा है.वहीं कुत्ते के हमले में अब तक 6 लोग घायल हो चुके हैं

अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी

वहीं अस्पताल में फ्री वैक्सीन का स्टॉक नहीं है. जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,और बाहर से मेडिकल स्टोर से वैक्सीन लेना पड़ रहा है. वही 351 रुपए में बिकने वाले वैक्सीन अब मेडिकल स्टोर पर 400 रुपए में मरीजों को दिया जा रहा है.

Intro:ऐंकर - पखांजुर क्षेत्र में आज सुबह से 6 लोगों को पागल कुत्ते ने काटा।मिली जानकारी के अनुसार पखांजुर क्षेत्र में ग्राम पिह्वी नं.14 एवं अस पास के गांव से 6 लोगों को पागल कुत्ते ने काट दिया।सुबह से ही पखांजुर सिविल अस्पताल में कुत्ते काटने के मरीजो का इलाज किया जा रहा है।Body:वही लोगों का कहना है कि छोटा सा कुत्ता पागल हो गया है बहि दौड़ दौड़ कर इधर उधर भाग रहे हैं और जो भी रास्ते पर मिल रहा है उसे पर हमला बोल रहे हैं पुरूष एवं महिलाओं समेत एक 5 साल का मासूम बच्चे को भी कुत्ते ने काटा, मासूम बच्चा पखांजुर अस्पताल में एडमिट हैं इलाज किया जा रहा है मासूम को कुत्ते ने दौड़ा कर गिरा दिया फिर हाथ पैर एवं चहरे पर काट लिया है डॉक्टर ने 3 लोगो को अस्पताल से फ्री वैक्सीन लगाया एवं बाकियो को वैक्सीन लिख कर बाहर मेडिकल स्टोर से लाने की बात कही।Conclusion:अस्पताल में कुत्ते काटने के वैक्सीन स्टाक नही होने के चलते मरीजों को बोहत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही मौके देख कर 351 रुपए में बिकने वाली वैक्सीन को मेडिकल स्टोर द्वारा 400 रुपए मरीजों से लिया जा रहा है।

बाइट - नोना बिस्वास (ग्रामीण)

बाइट - डॉ. ए. के.वैष्णव (डॉ.शासकीय अस्पताल पखांजुर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
Last Updated : Dec 25, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.