कांकेर: जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 19 जुलाई को कलेक्टर केएल चौहान ने आवश्यक सेवा को छोड़कर शेष सेवाओं में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था, लेकिन 24 घंटे के बाद ही कलेक्टर ने यह फैसला वापस ले लिया है. जिले में अब लॉकडाउन नहीं होगा. जैसे पहले चल रहा था, वैसै ही लोगों को सतर्कता बरतनी होगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा. लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
दरअसल, कांकेर जिले में कोरोना वायरस के अधिकांश मामले बीएसएफ के कैंपों में मिले है, जो कि दूर दराज में स्थित हैं. इसके अलावा जो अन्य मामले भी सामने आए है, वो सभी दूर दराज इलाकों में पाए गए हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन नहीं घोषित करने का फैसला किया है.
बिलासपुर: सेंट्रल जेल में कोरोना की दस्तक, एक कैदी पॉजिटिव
जिला प्रशासन ने लॉकडाउन नहीं करने का निर्णय लिया
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला कलेक्टरों पर छोड़ा है. साथ ही 3 दिन पहले सूचना देने को भी कहा गया था, जिसको ध्यान में रखते हुए सूचना तो जारी कर दी गई, लेकिन अब सभी चीजों का अवलोकन करने के बाद लॉकडाउन नहीं करने का निर्णय लिया गया है.
कोरोना संकट के कारण टल सकता है छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र !
कांकेर में अब तक 144 कोरोना संक्रमित
जिले में अब तक 144 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जिसमें से 87 सुरक्षाबल के जवान हैं, जबकि इसके अलावा वर्तमान में प्रवासी मजदूर ही पॉजिटिव मिले हैं. शहर में कोई भी मामले नहीं है, जिसको देखते हुए लॉकडाउन नहीं करने का फैसला किया गया है. जिले में वर्तमान में 57 एक्टिव केस हैं, जबकि 87 लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार पार
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवर को कुल 173 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 169 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,598 पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1,626 है.