कांकेर : अर्जुनी गांव के लोग इन दिनों तेंदुआ के आतंक से परेशान हैं. गांव में लगातार तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तेंदुए ने अर्जुनी गांव के एक ग्रामीण की तीन बकरियों का शिकार किया है. कांकेर वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि '' सुबह हमको खबर मिली कि अर्जुनी निवासी संजू कोसरिया के घर में बकरी बांधने के स्थान से एक बकरी को तेंदुआ उठा कर ले गया है. वहीं 2 बकरियों को वहीं मारकर छोड़ दिया था. आसपास तस्दीक करने पर तेंदुए के पंजे के निशान मिले हैं. घर के पास ही राजस्व की पहाड़ी लगी हुई है. पहाड़ में वन गार्ड ने खोजबीन की है.लेकिन तेंदुआ का कोई निशान नहीं मिला है.फिर भी हमने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी का प्रकार का निशान या तेंदुए देखा जाता है तो इसकी सूचना वन विभाग को दें. रात में वन विभाग की एक टीम उस क्षेत्र में भेजेंगे ताकि वहां नजर भी रखा जा सके और गस्ती भी किया जा सके.''
वन विभाग ने की है अपील: जिला मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में वन्य प्राणी तेदुआ, भालू अक्सर देखे जाते हैं. भालू इंसानों पर हमला भी कर चुके हैं.इसलिए वन विभाग ने अब रहवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है.ताकि भालू और तेंदुआ का हमलों से बचा जा सके. वन विभाग की अपील में कहा गया है कि वन्य प्राणी तेदुआ, भालू के दिखाई देने पर उन्हे घेरने और मारने का प्रयास न किया जाए. बल्कि खुद को सुरक्षित कर लें.उनसे दूरी बना लें.सुबह और शाम के वक्त अंधेरे में बाहर न निकले.रात में घर से बाहर निकलना आवश्यक हो तो टार्च और मसाल के साथ समूहों में निकले.
ये भी पढ़ें- कांकेर में भालू का हमला आदिवासी नेता की मौत
पहले भी हो चुकी है घटना : इस क्षेत्र में अक्सर तेंदुआ देखा जाता है. पहले भी तेंदुआ घरों में घुसकर पालतू जानवरों को निशाना बना चुका है.ऐसे में रहवासियों को डर है कि कहीं तेंदुआ किसी इंसान पर हमला ना कर दे.फिलहाल तेंदुआ की दहशत के मद्देनजर वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद तेंदुआ का लोकेशन पता करने की कोशिश कर रही है.