कांकेर: जिले के सरोना परिक्षेत्र अन्तर्गरत दुधावा अंचल के भिमाडीही इमलीपारा में एक तेंदुआ कुंए में गिर गया. तेंदुआ कुंए में पत्थरों के बीच फंस हुआ है. तेंदुए के कुंए में गिरने की सूचना मिलने के बाद वन अमला गांव पहुंचा. रेस्क्यू ऑपरेशन कर तेंदुए को कुंए से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
कांकेर में कुंए में गिरा तेंदुआ: वन परिक्षेत्र अधिकारी ने धनलाल साहू ने बताया " तेंदुआ को कुंए से निकालने के लिए बांस का मचान बनाया गया है. जिसे कुंए में उतारा गया है. कुंए के पानी से निकलकर तेंदुआ उस पर बैठा हआ है. कुंए में गिरने से तेंदुआ काफी डर गया है. साथ ही लगातार ग्रामीण तेंदुए को देखने कुंए के पास पहुंच रहे हैं इससे भी तेंदुआ घबरा गया है. इस वजह से रात को ही तेंदुए को कुंए से निकाला जाएगा. इसके बाद ट्रेंकुलाइज कर तेंदुए को बेहोश किया जाएगा. उसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल कुंए को ढक दिया गया है. "
Gariaband leopard गरियाबंद में मिला तेंदुए का शव
गर्मी का मौसम आते ही भोजन पानी की तलाश में वन्य प्राणी गांव के पास पहुंच जाते हैं और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इमलीपारा में पहुंचा तेंदुआ भी पानी की तलाश में कुएं के आसपास पहुंचा होगा और कुंए में गिर गया. रविवार को ही गरियाबंद जिले में एक तेंदुआ जंगल में मृत पाया गया. महुआ बीनने गए ग्रामीणों ने पहले तेंदुए के शव को देखा और वन विभाग को इसकी जानकारी दी. विभाग ने पोस्टमॉर्टम कर तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया. तेंदुए की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.