कांकेर: शहर के पास ठेलकाबोड़ के कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म में पिंजरे की मदद से एक तेंदुए को पकड़ा गया. वह पिछले 15 दिनों से उसी पोल्ट्रीफार्म में घुसकर कड़कनाथ मुर्गाें को अपना निवाला बना रहा था.
तेंदुए से परेशान फार्म के मालिक ने इसकी शिकायत गुरूवार को वन विभाग के अफसरों से की थी. जिसके बाद 4 नवंबर से फार्म में पिंजर लगाकर रखा गया था, 15 दिन के बाद आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया.
पोल्ट्री फॉर्म से पकड़ा गया तेंदुआ
बता दें कि लगभग डेढ़ महीने पहले भी एक और तेंदुए को इसी जगह से पकड़ा गया था. तब फार्म के लगभग 70 मुर्गों को तेंदुए ने मार डाला था. जब वह तेंदुआ पकड़ा गया था, उस दौरान फार्म के मालिक ने राहत की सांस ली ही थी कि, दो दिन बाद फिर फार्म में एक और तेंदुए ने पहुंचकर मुर्गों को अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद फार्म के मालिक ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम ने पोल्ट्री फार्म में पिजरा लगाया. मंगलवार की रात तेंदुआ जैसे ही पिंजरे में रखे मुर्गे को निवाला बनाने अंदर गया वैसे ही पिंजरे का गेट गिर गया और तेंदुआ पकड़ा गया.
पढ़ें- मां ने बेटे के मर्डर की दी सुपारी, पारिवारिक विवाद में उठाया कदम
अब तक इस जगह से दो तेंदुओं को पकड़ा जा चुका है. लोगों को अभी भी इस बात का डर है कि कहीं पहाड़ी में और तेंदुए मौजूद ना हों. इलाके के लोग लगातार तेंदुए के आतंक से भारी दहशत में हैं.