कांकेर : देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi ka amrit mahotsav) मना रहा है. इस महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा (har ghar tiranga abhiyan kanker) है. हर कोई अभियान का हिस्सा बन रहा है. इसी बीच कांकेर (kanker news ) के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस अभियान को लेकर लोगों में अभी तक जागरूकता की कमी है. अंदरुनी क्षेत्रों के लोग को अभी भी हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी नही है.
मीडिया से मिली जानकारी : वहीं दुर्गुकोंदल के ललित नरेटी कहते है ''मुझे तो आपके माध्यम से पता चल रहा है. अगर ऐसा अभियान था तो इसका व्यापाक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता थी. हमारे क्षेत्र के लोगों को तो बिल्कुल इस बारे में नही पता है. आजादी के 75वें वर्ष के दिन हम जैसे गांव में झंडा लहराते आए है वैसे ही झडा फहराएंगे.''
सोशल मीडिया से जाना अभियान : वहीं धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा के बंसत ध्रुव कहते है ''मैंने सोशल मीडिया से इस अभियान के बारे में जानता हूं. लेकिन घर-घर कैसे और कहां से तिरंगा फहराएंगे ये नहीं पता. जैसे अब तक करते आए हैं वैसे ही तिरंगा फहराएंगे.''
नहीं है अभियान की जानकारी : जिले के माकड़ी गांव के एक ग्रामीण योगेश नरेटी कहते है ''आजादी के 50वें वर्ष में पूरे गांव में जश्न का माहौल था. पूरा गांव इकट्टा होकर हमने तिरंगा लहराया था. लेकिन इस 75वें साल में हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी नही है. इस अभियान को लेकर उत्तर बस्तर में प्रचार-प्रसार की कमी है और जो लोग जान रहे हैं वो असमंजस है कि तिरंगा कहां से लेकर आएंगे? ''
ये भी पढ़ें- कांकेर में बिहान योजना से जुड़ी महिलाएं बना रहीं तिरंगा
क्या है हर घर तिरंगा अभियान : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर कार्यालय प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. हर घर झंडा कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग, वन विभाग, महिला स्व सहायता समूह जिले के समस्त स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों समेत शासकीय संस्थानों में तिरंगा फहराया जाएगा.