कांकेर: संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुई महिला सरपंच कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद कुंवर ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इसकी जानकारी कुंवर सिंह निषाद ने खुद वीडियो जारी कर दिया है.
कलेक्टर-एसपी सहित आला-अधिकारी रहे उपस्थित
कुंवर सिंह निषाद के क्वॉरेंटाइन होने के बाद कांकेर जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. बता दें, स्वतंत्रता दिवस के दिन कुंवर सिंह निषाद ने ही कांकेर जिला मुख्यालाय में ध्वजारोहण किया था. इस दौरान कलेक्टर-एसपी से लेकर जिले के तमाम अधिकारी वहां मौजूद थे.
कई लोगों को होना पड़ सकता है क्वॉरेंटाइन
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद सरपंच संघ के चुनाव के बाद अभिनंदन समारोह में शामिल हुए थे, जहां कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला सरपंच भी मौजूद थी. अब सरपंच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुंवर सिंह निषाद ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इस कार्यक्रम के बाद कुंवर सिंह ने कांकेर में ध्वजारोहण किया था, जिसमें कलेक्टर केएल चौहान, एसपी एमआर अहिरे समेत जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद थे. ऐसे में कांकेर जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारियों को भी क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है.
सम्मान समारोह में कई लोग हुए शामिल
स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह भी किया गया था, जिसमें समाज सेवी संस्थाएं, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कई लोग शामिल हुए थे, ऐसे में कुंवर सिंह निषाद के क्वॉरेंटाइन होने के बाद बाकी लोगों को भी क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है.