कांकेर: कांकेर जिले के पखांजुर थाना अंतर्गत एक युवक ने कम राशन देने की बात कहते धारदार चाकू से पेट में हमला कर दिया. हमलावर राशन दुकान में काम करते हो. मुझे कम राशन देते हो कि बात कहते युवक के पेट में चाकू मार दिया. जिससे युवक घायल हो गया. युवक का इलाज पखांजुर सिविल अस्पताल में चल रहा है. Knife pelting incident in Pakhanjur
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में लापता युवक की नहर में मिली लाश
पखांजुर के ग्राम पीव्ही 33 उदयपुर का रहने वाला नीलमणी विश्वास घर से गांव तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में सरोज हलदार के घर के सामने पहुंचा था. तभी उसी गांव का सुब्रत उर्फ पुचिया मण्डल आया और राशन दुकान में काम करते हो मुझे कम राशन देते हो बोल कर धार-धार चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से नीलमणि विश्वास के पेट में चोट लग गया और खून निकलने लगा. जिसका इलाज पखांजुर सिविल अस्पताल में जारी है. पखांजुर पुलिस ने आरोपी सुब्रत उर्फ पुचिया मण्डल के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.