कांकेर: शहर के पुराने बस स्टेंड में युवाओं ने जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन की शुरुआत की है. अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र बन्द होने दूर दराज से आने वाले गरीब तबके के लोगों को सस्ता खाना नहीं मिल पा रहा था. इसके चलते शहर के युवाओं ने इस नेक कार्य की शुरुआत की है.
शहर में दूर दराज से आने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए 5 रुपये में दाल चावल की व्यवस्था अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र में की जाती थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया. इसके बाद इस वर्ग के लोगों के लिए दिक्कते खड़ी हो गई थी. शहर के युवाओं ने इस नेक पहल के तहत गरीबों को निशुल्क भोजन करवाने की शुरुआत की है.
जल्द प्रति दिन करेंगे भोजन व्यवस्था
संगठन के सदस्यों ने बताया कि फिलहाल हफ्ते में एक दिन गुरुवार को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही इसे रोजाना किए जाएगा. इसके बाद जिला अस्पताल में भी मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था की जाएगी. बहरहाल, युवाओं के इस नेक पहल की जिले में जमकर तारीफ हो रही है.