ETV Bharat / state

ये मशीन लगाएगी हादसों पर लगाम, रैश ड्राइविंग करनेवालों की नहीं खैर - स्पीड रडार गन एक आधुनिक मशीन

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों के उल्लघंन पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस स्पीड रडार गन मशीन से शहर के विभिन्न मार्गों की निगरानी कर रही है. खबर में विस्तार से जानें क्या-क्या कर सकती है यह नई मशीन

यातायात नियमों की अनदेखी पड़ेगी महंगी
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 2:33 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 11:09 AM IST

कांकेर: सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से लगातार बढ़ रहे हादसों पर लगाम कसने के लिए यातायात विभाग ने पेट्रोंलिंग वाहनों में स्पीड रडार गन मशीन लगवाई है. मशीन की मदद से यातायात पुलिस शहर में यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों पर नजर रखेगी.

ये मशीन लगाएगी हादसों पर लगाम

स्पीड रडार गन एक आधुनिक मशीन है, जो हाई पावर से लैस है. जिसके कैमरे से डेढ़ किलोमीटर दूर तक की वाहनों पर नजर रखी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें कई अन्य तकनीक भी उपलब्ध हैं.

पढ़ें : धमतरी : बेटी नहीं मिलने पर ससुर को उतारा मौत के घाट

यह सब कर सकता है, स्पीड रडार गन

  • मशीन में लगे हाई पावर लेंस से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
  • मशीन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे, रेड लाइट जंप करना, दोपहिया वाहन में 3 सवारी चलना, हेलमेट न लगाना, अधिक रफ्तार में वाहन चलाने पर यह मशीन खुद डिटेक्ट कर लेगी .
  • ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन डिटेक्ट करने के साथ ही आपके साथ आपके वाहन की तस्वीर ले सकती है. साथ ही सबूत के तौर पर आपका वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकती है.
  • मशीन नियमों के उल्लंघन डिटेक्ट करने के बाद आपके वाहन नंबर पर ई-चालान कर सकती है. चलान को प्रिंट भी कर सकती है.
  • मशीन में ऑडियो रिकार्ड करने की सुविधा भी है. पुलिस का कहना है कि, कई बार कुछ लोग यातायात के कार्यों में बाधा डालते हैं. इससे उनकी आवाज को सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किया जा सकता है.

लगातर बढ़ रहे हादसों को रोकने में मिलेगी मदद
सहायक यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि, लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन से हादसे बढ़ रहे हैं. इस मशीन से दूर तक यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा सकती है, जिससे हादसों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

कांकेर: सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से लगातार बढ़ रहे हादसों पर लगाम कसने के लिए यातायात विभाग ने पेट्रोंलिंग वाहनों में स्पीड रडार गन मशीन लगवाई है. मशीन की मदद से यातायात पुलिस शहर में यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों पर नजर रखेगी.

ये मशीन लगाएगी हादसों पर लगाम

स्पीड रडार गन एक आधुनिक मशीन है, जो हाई पावर से लैस है. जिसके कैमरे से डेढ़ किलोमीटर दूर तक की वाहनों पर नजर रखी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें कई अन्य तकनीक भी उपलब्ध हैं.

पढ़ें : धमतरी : बेटी नहीं मिलने पर ससुर को उतारा मौत के घाट

यह सब कर सकता है, स्पीड रडार गन

  • मशीन में लगे हाई पावर लेंस से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
  • मशीन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे, रेड लाइट जंप करना, दोपहिया वाहन में 3 सवारी चलना, हेलमेट न लगाना, अधिक रफ्तार में वाहन चलाने पर यह मशीन खुद डिटेक्ट कर लेगी .
  • ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन डिटेक्ट करने के साथ ही आपके साथ आपके वाहन की तस्वीर ले सकती है. साथ ही सबूत के तौर पर आपका वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकती है.
  • मशीन नियमों के उल्लंघन डिटेक्ट करने के बाद आपके वाहन नंबर पर ई-चालान कर सकती है. चलान को प्रिंट भी कर सकती है.
  • मशीन में ऑडियो रिकार्ड करने की सुविधा भी है. पुलिस का कहना है कि, कई बार कुछ लोग यातायात के कार्यों में बाधा डालते हैं. इससे उनकी आवाज को सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किया जा सकता है.

लगातर बढ़ रहे हादसों को रोकने में मिलेगी मदद
सहायक यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि, लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन से हादसे बढ़ रहे हैं. इस मशीन से दूर तक यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा सकती है, जिससे हादसों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

Intro:कांकेर - ट्रैफिक लग़ातर बढ़ते दबाव और नियमो के उल्लंघन के चलते लग़ातर हादसे हो रहे है और लोग अपनी जान गवा रहे है , आये दिन हेलमेट नही लगाने के कारण, बाइक के तीन सवारी, तेज़ रफ़्तार के कारण हादसों की खबरे आती रहती है लेकिन यातायात पुलिस हर जगह मौजूद रहकर लापरवाह लोगो पर नज़र नही रख सकती जिसके चलते अब यातायात नियमो के उल्लघंन करने वालो पर नज़र रखने यातायात पुलिस को स्पीड रडार गन मशीन मुहैया कराई गई है, जिससे एक ही स्थान पर रहकर भी डेढ़ किलोमीटर दूर तक ट्रैफिक व्यवस्था पर यातायात पुलिस नज़र रख सकेगी।


Body:स्पीड रडार गन एक आधुनिक मशीन है जिसमे हाई पावर के लेंस लगे हुए है, जिसके कैमरे से यातायात पुलिस डेढ़ किलोमीटर दूर तक नज़र रखी जा सकती है, इस मशीन में वीडियो रिकॉर्डिंग , फ़ोटो क्लिक करने की भी सुविधा है ,जिससे यदि कोई डेढ़ किलोमीटर दूर भी ट्रैफिक नियम तोड़ता है, जैसे बिना हेलमेट बाइक चलाना, तीन सवारी बाइक , सिग्नल तोड़ना, तो यातायात पुलिस इस मशीन उक्त बाइक के नम्बर प्लेट की फ़ोटो क्लिक कर लेगी जिससे उसकी पूरी डिटेल इस मशीन में लगे प्रिंटर के जरिये निकाल ली जाएगी, इसके साथ ही उक्त घटनाक्रम का वीडियो भी इसमें रिकॉर्ड हो जाएगा जिससे नियमो के उलंघन करने वाले इससे मुकर भी नही पाएंगे ।

ओवर स्पीड का भी पता लगाएगी मशीन
स्पीड रडार मशीन में जो सिस्टम दिए गए है उससे यदि कोई ओवर स्पीड में वाहन चलता है तो उसकी स्पीड भी पता कि जा सकती है, जिस गाड़ी की स्पीड पता करनी है उस पर कैमरा को फोकस करने पर उसकी रफ्तार भी पता चल जाएगी और ओवर स्पीड पर कार्यवाही की जाएगी । जिससे सड़को पर फर्राटे भरते लापरवाह चालको को सबक सिखाया जा सकेगा ।


ई चालान भेजने में होगी आसानी
कई बार यातायात नियमो का उलंघन कर वाहन चालक फरार हो जाते है और उन पर कार्यवाही नही हो पाने से उनके हौसले बुलंद रहते है , लेकिन अब इस मशीन के जरिये उनके नम्बर प्लेट की फ़ोटो आसानी से क्लिक की जा सकेगी और ऐसे लोगो पर ई चालान के जरिये कार्यवाही की जा सकेगी ।


Conclusion:लग़ातर बढ़ रहे हादसे रोकने मिलेगी मदद
इस बारे में सहायक यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि लग़ातर यातायात नियमो के उल्लघन से हादसे बढ़ रहे है, इस मशीन से दूर तक यातायात नियमो के उलंघन करने वालो पर नज़र रखी जा सकती है, जिससे हादसे रोकने में मदद मिलेगी और हादसों के वजह से लगातार हो रहा मौत पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा ।

बाइट -केजुराम रावत सहायक यातयात प्रभारी
Last Updated : Nov 1, 2019, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.