कांकेर: सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से लगातार बढ़ रहे हादसों पर लगाम कसने के लिए यातायात विभाग ने पेट्रोंलिंग वाहनों में स्पीड रडार गन मशीन लगवाई है. मशीन की मदद से यातायात पुलिस शहर में यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों पर नजर रखेगी.
स्पीड रडार गन एक आधुनिक मशीन है, जो हाई पावर से लैस है. जिसके कैमरे से डेढ़ किलोमीटर दूर तक की वाहनों पर नजर रखी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें कई अन्य तकनीक भी उपलब्ध हैं.
पढ़ें : धमतरी : बेटी नहीं मिलने पर ससुर को उतारा मौत के घाट
यह सब कर सकता है, स्पीड रडार गन
- मशीन में लगे हाई पावर लेंस से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
- मशीन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे, रेड लाइट जंप करना, दोपहिया वाहन में 3 सवारी चलना, हेलमेट न लगाना, अधिक रफ्तार में वाहन चलाने पर यह मशीन खुद डिटेक्ट कर लेगी .
- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन डिटेक्ट करने के साथ ही आपके साथ आपके वाहन की तस्वीर ले सकती है. साथ ही सबूत के तौर पर आपका वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकती है.
- मशीन नियमों के उल्लंघन डिटेक्ट करने के बाद आपके वाहन नंबर पर ई-चालान कर सकती है. चलान को प्रिंट भी कर सकती है.
- मशीन में ऑडियो रिकार्ड करने की सुविधा भी है. पुलिस का कहना है कि, कई बार कुछ लोग यातायात के कार्यों में बाधा डालते हैं. इससे उनकी आवाज को सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किया जा सकता है.
लगातर बढ़ रहे हादसों को रोकने में मिलेगी मदद
सहायक यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि, लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन से हादसे बढ़ रहे हैं. इस मशीन से दूर तक यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा सकती है, जिससे हादसों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.