कांकेर: कांकेर में एक बैंक गार्ड ईमानदारी की मिसाल पेश करता नजर आया. जिले के पखांजूर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा में ड्यूटी पर तैनात गार्ड समर पांडे ने एक शख्स का भूला हुआ पैसा उसे लौटाया. जिसके बाद उनके ईमानदारी की चर्चा हर ओर की जा रही है. kanker sbi guard returned bag full of money
ये है पूरा मामला: भारतीय स्टेट बैंक शाखा पखांजूर में रोज की तरह गार्ड समर पांडे ड्यूटी पर तैनात थे. एक एलआईसी कार्यकर्ता बैंक के बाहर टेबल पर 2 लाख रुपया भूल कर चला गया. गार्ड ने पैसों से भरा बैग देख कर अपने पास सुरक्षित रखा. जैसे ही एलआईसी कार्यकर्ता वापस पैसों से भरा बैग ढ़ूंढने आया गार्ड ने उसे पैसे सौंप दिया.
कांकेर के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा में खुला लाइब्रेरी
कलेक्टर ने किया ट्वीट: इस बात की जानकारी मिलने पर कांकेर जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने गार्ड की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि "SBI पखांजूर @KankerDistrict के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये गलती से छूट गया था. 3 घंटे बाद जब वह वापस बैंक पहुंचा, तो गार्ड समर पांडे ने उनकी पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी. पूरे जिले को उनकी कर्तव्यपरायणता पर गर्व है."Kanker collector tweeted
-
SBI पखांजूर @KankerDistrict के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये ग़लती से छूट गए थे।3 घंटे बाद जब वह वापिस बैंक पहुँचे तो ज़िम्मेदारी से गार्ड का कर्तव्य निभा रहे- श्री समर पांडे द्वारा पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई।
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) August 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पूरे ज़िले को श्री पांडे की कर्तव्यपरायणता पर गर्व है😊 pic.twitter.com/BYtXXsrCqs
">SBI पखांजूर @KankerDistrict के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये ग़लती से छूट गए थे।3 घंटे बाद जब वह वापिस बैंक पहुँचे तो ज़िम्मेदारी से गार्ड का कर्तव्य निभा रहे- श्री समर पांडे द्वारा पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई।
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) August 20, 2022
पूरे ज़िले को श्री पांडे की कर्तव्यपरायणता पर गर्व है😊 pic.twitter.com/BYtXXsrCqsSBI पखांजूर @KankerDistrict के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये ग़लती से छूट गए थे।3 घंटे बाद जब वह वापिस बैंक पहुँचे तो ज़िम्मेदारी से गार्ड का कर्तव्य निभा रहे- श्री समर पांडे द्वारा पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई।
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) August 20, 2022
पूरे ज़िले को श्री पांडे की कर्तव्यपरायणता पर गर्व है😊 pic.twitter.com/BYtXXsrCqs