कांकेर: कांकेर शहर में सार्वजनिक जगहों पर गांजा, नशीली दवाई और शराब पीना आम बात हो गई है. पुलिस पिछेल तीन माह से लगातार समझाइश दे रही है कि वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. लेकिन कांकेर थाना पुलिस ने चिलमबाजों नशेड़ियों को पकड़कर देर रात शहर में घुमाया. ताकि उनके परिजन और उनके दोस्त कारनामों को देख सके.
पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सार्वजनिक जगहों पर बैठे असमाजिक तत्व नशा कर हुल्लड़ मचाते हैं. जिससे आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गश्त बढ़ाई और सार्वजनिक स्थल पर नशा करते पाए जाने पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर शहरभर में घुमाया.
सार्वजनिक जगहों पर चिलमबाजी करनी पड़ी महंगी, नशेड़ियों को पुलिस ने पकड़कर घुमाया शहर
कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कुछ युवक मंडी परिसर में नशा कर रहे थे. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अन्नपूर्णापारा मंडी परिसर पहुंची और नशा करने वालों को अपने हिरासत में लिया और उसके बाद मंडी परिसर से काली मंदिर, ऊपर नीचे रोड होते हुए गार्डन की ओर से शीतलापारा से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए थाना की ओर ले गए.
समझाइश के बाद भी करते हैं नशा
पुलिस का मानना है कि शायद इस घटना के बाद यह नशा करना छोड़ दे. पुलिस का कहना है कि कई बार समझाइश देने के बाद भी इनमें सुधार नहीं आने के चलते नशा करने वाले और नशे के सामान को बेचने वालों पर इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी की जाएगी. सर्वजनिक स्थल पर गांजा, शराब नहीं पीने की चेतावनी देने के बाद भी नशेड़ी अपनी हरकत से नहीं आ रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
अब किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा
कोतवाली प्रभारी शरद दुबे का कहना है कि सार्वजनिक स्थल पर नशा करने वाले लोग अभी तक मिलते थे. उनको समझाइश देकर छोड़ दिया जाता था. पुलिस का सोचना था कि समझाइश देने के बाद इनमें सुधार आएगा. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं आया. रोज नई जगह खोजकर नशा करते हैं. अब इन लोगों पर सख्ती बरती जा रही है. इस प्रकार की कार्रवाई अब लगातार की जाएगी. यदि कोई सार्वजनिक स्थल पर नशा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना तय है.