ETV Bharat / state

Kanker News: पुलिस ने साढ़े 6 लाख का 52 गुम मोबाइल किया बरामद - Kanker police

कांकेर पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर उन्हें लौटाया है. फोन दोबारा मिलने की उम्मीद खो चुके लोग आपना फोन पाकर काफी खुश हो गए. Police recovered lost mobiles

Kanker News
पुलिस ने लौटाए चोरी के बाद रिकवर हुए फोन्स
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 1:20 PM IST

पुलिस ने लौटाए चोरी के बाद रिकवर हुए फोन्स

कांकेर: जिला पुलिस को गुम हुए मोबाइल के अटके केसों में बड़ी सफलता मिली है. विशेष अभियान चलाकर साइबर सेल की टीम ने साढ़े 6 लाख रुपये के 52 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक यह सभी मोबाइल साल 2022-23 में गुम हुए थे, जिसे कांकेर के अलग अलग स्थानों सहित धमतरी, दुर्ग, बालोद और कोण्डागांव से बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शनिवार को गुम हुए सभी मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा.

एसपी का बयान: कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि "विशेष अभियान चला कर गुम मोबाइलों को बरामद किया गया है, जिन्हें लोगों के सुपुर्द किया जा रहा है. लोग बहुत मेहनत से मोबाइल फोन खरीदते है, गुम हो जाने पर उन्हें बहुत दुख लगता है. आज मोबाइल मिला है तो सबके चेहरे में खुशी है. लोगों से अपील भी करना चाहूंगा कि जब भी मोबाइल गुम हो नजदीकी थाने में जाकर फोन गुमने का मामला दर्ज कराएं, ताकि हम लोगो की मदद कर सके. कई बार लोगों के फोन चोरी कर लिए जाते है. चोरी के आरोपी को पकड़ा जाता है. लेकिन आरोपी द्वारा दूसरे को फोन दे दिया जाता है. उससे बरामद किया जाता है."

लोग उठा लेते हैं लावारिस फोन: अक्सर देखा गया है कि अंजाने में लोग दूसरों का गुम हुआ मोबाइल उठा लेते हैं और उसका उपयोग करते हैं. लेकिन वह इस बात से अंजान होते हैं कि ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आ जाता है. साइबर टीम ऐसे लोगों से संपर्क कर उसने मोबाइल बरामद कर मोबाइल मालिकों को लौटा रही है.

Mahasamund: पुलिस ने गुम और चोरी हुए 200 मोबाइल किए रिकवर
Kanker News: साल 2022 में 34 लाख के 309 मोबाइल बरामद, फोन धारकों को लौटाए गए मोबाइल
धमतरी पुलिस ने चलाया मिशन मोबाइल, 110 से ज्यादा ड़िवाइस हुए रिकवर

चोरी का मोबाइल खरीदने पर कार्रवाई: देखा गया है कि कई बार लोग मोबाइल चोरी करने के बाद उसे मोबाइल दुकानों में बेच देते हैं और दुकान संचालक चोरी को मोबाइल को ग्राहक को बेच देता है. ऐसे में ग्राहक अनजाने में ही चोरी का मोबाइल उपयोग करने लगता है. ऐसे प्रकरण सामने आने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की बात एसपी ने कही.

पुलिस ने लौटाए चोरी के बाद रिकवर हुए फोन्स

कांकेर: जिला पुलिस को गुम हुए मोबाइल के अटके केसों में बड़ी सफलता मिली है. विशेष अभियान चलाकर साइबर सेल की टीम ने साढ़े 6 लाख रुपये के 52 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक यह सभी मोबाइल साल 2022-23 में गुम हुए थे, जिसे कांकेर के अलग अलग स्थानों सहित धमतरी, दुर्ग, बालोद और कोण्डागांव से बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शनिवार को गुम हुए सभी मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा.

एसपी का बयान: कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि "विशेष अभियान चला कर गुम मोबाइलों को बरामद किया गया है, जिन्हें लोगों के सुपुर्द किया जा रहा है. लोग बहुत मेहनत से मोबाइल फोन खरीदते है, गुम हो जाने पर उन्हें बहुत दुख लगता है. आज मोबाइल मिला है तो सबके चेहरे में खुशी है. लोगों से अपील भी करना चाहूंगा कि जब भी मोबाइल गुम हो नजदीकी थाने में जाकर फोन गुमने का मामला दर्ज कराएं, ताकि हम लोगो की मदद कर सके. कई बार लोगों के फोन चोरी कर लिए जाते है. चोरी के आरोपी को पकड़ा जाता है. लेकिन आरोपी द्वारा दूसरे को फोन दे दिया जाता है. उससे बरामद किया जाता है."

लोग उठा लेते हैं लावारिस फोन: अक्सर देखा गया है कि अंजाने में लोग दूसरों का गुम हुआ मोबाइल उठा लेते हैं और उसका उपयोग करते हैं. लेकिन वह इस बात से अंजान होते हैं कि ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आ जाता है. साइबर टीम ऐसे लोगों से संपर्क कर उसने मोबाइल बरामद कर मोबाइल मालिकों को लौटा रही है.

Mahasamund: पुलिस ने गुम और चोरी हुए 200 मोबाइल किए रिकवर
Kanker News: साल 2022 में 34 लाख के 309 मोबाइल बरामद, फोन धारकों को लौटाए गए मोबाइल
धमतरी पुलिस ने चलाया मिशन मोबाइल, 110 से ज्यादा ड़िवाइस हुए रिकवर

चोरी का मोबाइल खरीदने पर कार्रवाई: देखा गया है कि कई बार लोग मोबाइल चोरी करने के बाद उसे मोबाइल दुकानों में बेच देते हैं और दुकान संचालक चोरी को मोबाइल को ग्राहक को बेच देता है. ऐसे में ग्राहक अनजाने में ही चोरी का मोबाइल उपयोग करने लगता है. ऐसे प्रकरण सामने आने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की बात एसपी ने कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.