कांकेर: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इन दिनों पूरा देश राममय हो चुका है. हर रोज सुबह शाम रामभक्त प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण देने बड़े ही उल्लास से ढोल नगाड़ों के साथ नगर में फेरी निकाल रहे हैं. सभी तरफ राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है.
राम दरबार की चित्रकारी: कांकेर भी राममय हो गया है. यहां के चारामा नगर में एक चित्रकार ने अयोध्या बसा दिया है. नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कि खुशी में चित्रकार राजेश सोनी जिन्हें लोग रंग राजू के नाम से जानते हैं, उन्होंने चारामा के वार्ड क्रमांक 11 की एक गली की दीवार में प्रभु राम के जीवन के चित्र बनाए हैं. उनकी ये चित्रकारी पूरे शहर में चर्चा में बनी हुई है. दीवार पर बनी राम दरबार की चित्रकारी की काफी तारीफ कर रहे हैं.
भगवान राम 500 साल से टेंट में बिताए हैं. आज प्राण प्रतिष्ठा का अवसर आया है. मेरा साथ मेरे मोहल्ले वासियों ने ये निर्णय लिया कि क्यों ना हमारे वॉर्ड को छोटा अयोध्या के रूप में सजाया जाए. वार्ड को चित्रकारी से सजाने में जितने हमारे चित्रकार भाई हैं और मोहल्ले वासी हैं उनका सब का सहयोग रहा है.- रंग राजू, चित्रकार
दीवार पर प्रभु राम की जीवंत चित्रकारी: चित्रकार ने हजार फीट लंबी चित्रकारी में प्रभु श्री राम के जीवन के अलग अलग पड़ाव को दिखाया है. इसमें बाल्यकाल से लेकर सीता मिलन, वनवास, राम हनुमान मिलन और राम रावण युद्ध को दिखाया है.