कांकेर: बस्तर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र ताड़ोकी के लिए नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने वर्चुअली ताड़ोकी रायपुर यात्री ट्रेन सुविधा का शुभारंभ किया. यहां यात्री ट्रेन सुविधा की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासी कर रहे थे. अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों का रायपुर तक का सफर आसान हो जाएगा.
नक्सल प्रभावित इलाकों तक बढ़ेगी कनेक्टिविटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताडोकी रायपुर रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई. खास बात यह है कि इस रेल परियोजना से नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले आदिवासियों को लाभ होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा. रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी. इस इलाके में आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
ताड़ोकी नई रेल लाइन से विकास में आएगी तेजी: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम संजीव झा ने बताया, "दल्ली राजहरा रावघाट परियोजना के अंतर्गत अंतागढ़ से ताड़ोकी तक 17.65 किलोमीटर की नई रेल लाइन का निर्माण 272 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. ताड़ोकी तक नई रेल लाइन के निर्माण से यह क्षेत्र मुंबई हावड़ा मेन लाइन से जुड़कर देश के महानगरों के सीधे संपर्क में आ जाएगा. यह रेल लाइन छत्तीसगढ़ के सुदूर एवं रेल संपर्क विहीन क्षेत्र में परिवहन को सुलभ, किफायती और तेज साधन उपलब्ध कराएगी. यह पूरा एरिया जल्द ही प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेगा."
बालोद और कांकेर के लोगों को मिलेगा लाभ: दल्लीराजहरा रावघाट के 95 किमी की इस परियोजना में दल्लीराजहरा से अंतागढ़ तक 77.65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया गया है. आज ताडोकी से राजधानी रायपुर के लिए सीधी यात्री रेल सेवा की शुरुआत की गई है. इस रेलवे लाइन के शुरू होने से बालोद और कांकेर जिलों की करीब 20 लाख से भी ज्यादा आबादी को रेल सेवा का लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र को जोड़ने के लिए यह लाइन एक अहम भूमिका निभाएगी.