कांकेर: जिले के हल्बा चौकी में ड्यूटी पर तैनात सीएएफ जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने चौकी में ड्यूटी के दौरान ही सुसाइड किया है. घटना के बाद हल्बा चौकी में अफरा तफरी मच गई. कांकेर पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.
कांकेर एसपी ने घटना की पुष्टि की : कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है. कांकेर एसपी ने बताया, "हल्बा चौकी में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीएएफ के एक जवान ने सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जवान धमतरी जिले के रुद्री का रहने वाला है. जवान का नाम चंद्रशेखर यादव है, जो 15वीं वाहिनी बीजापुर बी कंपनी में तैनात था. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा."
जवानों के सुसाइड के मामले नहीं थम रहे: बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात जवानों के द्वारा कई बार आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सुसाइड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर जवानों को अवसाद मुक्त करने के लिए कई कार्यक्रम चलाने के दावे सुरक्षाबलों और पुलिस द्वारा किए जाते हैं. बावजूद इसके बस्तर में ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले: 28 अप्रैल 2022 को कांकेर के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में ऐसी ही घटना घटी थी. कामतेड़ा बीएसएफ कैम्प में एक जवान ने खुद को गोली मार ली थी. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 9 महीने पहले ही कांकेर के पीजी कॉलेज में उप चुनाव के स्ट्रॉग रूम में ड्यूटी में तैनात CAF जवान ने अपनी राइफल से प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.