कांकेर : सीएम भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को कांकेर दौरे पर रहेंगे.लेकिन दौरे से पहले ही संभाग के पिछड़ा वर्ग समाज ने सीएम भूपेश के दौरे का बहिष्कार करने की धमकी दी है. इस बावत् समाज ने कांकेर कलेक्टर को सीएम भूपेश के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने बताया कि पिछड़ा वर्ग समाज लगातार 5 सालों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया.इसलिए वो सीएम के दौरे का विरोध करेंगे.
क्यों समाज कर रहा है कार्यक्रम का विरोध ? : पदाधिकारियों की माने तो रैली,धरना, ज्ञापन की मदद से शासन,प्रशासन और विपक्ष के सामने समाज ने अपनी मांग रख रहे है. लेकिन हर बार समाज की मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है. इसी वजह से सीएम भूपेश के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.इस ज्ञापन में सीएम भूपेश के कार्यक्रम के बहिष्कार की बात कही गई है.
'' 6 अक्टूबर को कांकेर के गोविंदपुर ग्राउंड में मुख्यमंत्री आ रहे हैं. मुख्यमंत्री आगमन पर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज पूर्ण रूप से कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा. कांकेर के किसी भी गांव से पिछड़ा वर्ग समाज का व्यक्ति सम्मिलित नहीं होगा.यही नहीं किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम में हमारा समाज शामिल नहीं होगा. जब तक हमारा 11 सूत्रीय मांग पूरा नही होता.'' गौरीशंकर साहू, सर्व पिछड़ा वर्ग
टेबल में बैठकर बात करने की मांग : सर्व पिछड़ा वर्ग बस्तर संभाग के कोर कमेटी के सदस्य गौरीशंकर साहू ने बताया कि जब तक मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग समाज के साथ टेबल में बैठकर बात नहीं करते. तब तक उनके कार्यक्रम का बहिष्कार रहेगा. हमने 10 हजार की संख्या में राजाराव पठार में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था और चक्काजाम किया था. ऐसे ही लगातार हम अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं हो रही है.
सीएम प्रवास को लेकर तैयारियां शुरु : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे.गोविंदपुर खेल मैदान में सभा की तैयारियां पूरी की जा रही है.जिले लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सभा के आयोजन स्थल तक की तैयारियों पर नजर बनाई हुई है. ऐसे में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के बहिष्कार की धमकी का सभा पर कितना असर होगा.ये देखने वाली बात होगी.