कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या (Villager killed in Koylibeda in Kanker) कर दी. नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीण को मौत के घाट उतारा और उसका शव कोयलीबेड़ा से मरकानार मार्ग पर बीच सड़क पर फेंक दिया. शव के ऊपर एक नक्सल पर्चा भी देखा गया है. जिसमें युवक को पुलिस का गुंडा और जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की मुखबिरी करने की बात लिखी गई है. पूरा मामला कोयलीबेड़ा थानाक्षेत्र का है. रावघाट एरिया कमेटी की तरफ से ग्रामीण की हत्या करने की बात कबूली है. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के बुलंद हौसले और लगातार चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के बाद नक्सलियों की पैठ अब कमजोर होती जा रही है. इस वजह से नक्सली ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं. आए दिन नक्सली बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं. (Naxalites terror in Chhattisgarh)
Villagers on Target of Naxalites: बस्तर में नक्सलियों के निशाने पर क्यों हैं ग्रामीण?
बीते दिनों नक्सलियों के ग्रामीणों की हत्या करने की घटनाएं
- 18 MARCH- बीजापुर में नक्सलियों ने चर्च के फादर को उतारा मौत के घाट
- 25 FEB- बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस आरक्षक की हत्या की
- 7 JAN- बीजापुर के गंगापुर थाना क्षेत्र के ग्राम एडनार में मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या (Murder on suspicion of informer in Bijapur)
- 2 JAN- बीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में पूर्व रोजगार सहायक की हत्या की
- 3 JAN-कांकेर के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम बदरंगी के मुर्गा बाजार में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या की
- 31 DEC- राजनांदगांव में मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या
- 18 DEC- दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी