कांकेर: वन परिक्षेत्र अधिकारी डीके कलिहारी पर निलंबित महिला वनपाल ने छेड़छाड़ करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने अजाक थाने में मामले की शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत करने वाली महिला को वनपाल के काम में लापरवाही बरतने को लेकर सस्पेंड किया गया था.
महिला वनपाल ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 4 मार्च 2020 से वह रोपणी की प्रभारी थी. इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी डीके कलिहारी वन विभाग के विश्राम गृह जो कि उनका अस्थाई निवास था, वहां बुलाते थे. महिला ने आरोप लगाया है कि कलिहारी किसी समय काम के बहाने उसे अपने निवास में बुलाकर उससे छेड़छाड़ करता था. साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग करता था. यहीं नहीं मना करने पर गालीगलौज कर धमकी भी देता था.
भ्रामक जानकारी देकर सस्पेंड करावाया: महिला
महिला वनपाल में यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने रेंजर कलिहारी की बात नहीं मानी तो उन्होंने उच्च अधिकरियों को उनके काम के प्रति भ्रामक जानकारी देकर उन्हें सस्पेंड करवा दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कांकेर: बोलेरो और हाइवा में टक्कर, एक व्यापारी की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
लापरवाही के मामले में निलंबत है महिला
वनपाल रेंजर पर आरोप लगाने वाली महिला वनपाल रोपणी की प्रभारी थी. जिन्हें काम में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया गया है. वनपाल पर आरोप लगे हैं कि रोपणी के निरीक्षण के दौरान पौधों की संख्या में कमी पाई गई थी. जिसको लेकर उन्हें चेतवानी दी गई थी, लेकिन उनके कार्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें निलंबित किया गया है.
जांच की जा रही है: प्रभारी
अजाक थाना प्रभारी रविंद्र मंडावी ने बताया कि महिला वनपाल ने उसके साथ छेड़छाड़ होने की शिकायत की है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.