ETV Bharat / state

Cgbse result 2023 : कांकेर जिले ने तोड़ा सफलता का रिकॉर्ड, बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया.जिसमें कांकेर जिले ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह नया कीर्तिमान जिले के इतिहास में दर्ज हो चुका है.पूरे बस्तर संभाग में केवल कांकेर ही एक मात्र ऐसा जिला है जहां के छात्रों ने टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाया है. जिसमें 10वीं बोर्ड के 4 और कक्षा 12वीं की एक छात्रा का नाम शामिल है.

Cgbse result 2023
कांकेर जिले ने तोड़ा सफलता का रिकॉर्ड
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:25 PM IST

Updated : May 11, 2023, 8:38 PM IST

कांकेर जिले ने तोड़ा सफलता का रिकॉर्ड

कांकेर : जिले में बोर्ड परीक्षा को लेकर बेहतर परिणाम लाने के लिए हमर लक्ष्य अभियान चलाया गया था.बच्चों की एक्सट्रा क्लास के साथ प्री बोर्ड परीक्षाएं ली गई.कमजोर और स्कूल नहीं आने वाले बच्चों के घरों तक पहुंच कर विशेष ध्यान दिया गया.कलेक्टर लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर बच्चों से मुलाकात कर मोटिवेट करती रहीं.जिसका असर बोर्ड परीक्षा के परिणाम में दिखा.जिले ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत सफलता हासिल की है. प्रदेश की टॉप टेन सूची में भी कक्षा 10वीं के 4 और कक्षा 12वीं के 1 बच्चे ने स्थान बनाया है..


कांकेर जिले के टॉपर्स के नाम

  1. प्रियल देवांगन - कक्षा 12वीं - 95.80%- प्रदेश में आठवां स्थान
  2. रिया हालदर - कक्षा 10वीं - 98%- प्रदेश में चौथा स्थान
  3. स्नेहा हालदर - कक्षा 10वीं - 97.17% - प्रदेश में आठवां स्थान
  4. लेखिका उर्वसा - कक्षा 10वीं - 96.83% - प्रदेश में दसवां स्थान
  5. अखिल सेन - कक्षा 10वीं - 97.17% - प्रदेश में आठवां स्थान

    घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे बनें टॉपर्स : बोर्ड परीक्षा के इस जारी किए गए परिणाम में प्रमुख बात ये है कि प्रवीण्य सूची में कक्षा 10वीं के जिन तीन छात्राओं के नाम शामिल हैं वो घोर नक्सल पर प्रभावित ब्लॉक कोयलीबेड़ा के अंदरूनी गांव की छात्राएं हैं.जिन्होंने कड़ी मेहनत कर ये परिणाम हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. वहीं प्रवीण्य सूची में शामिल कांकेर ब्लॉक के ग्राम कोदागांव के छात्र ने भी कड़ी मेहनत की है.जो सुबह उठकर अखबार बांटता इसके बाद पढ़ाई करता था. आईए आपको बताते हैं कि कक्षा दसवीं और बारहवीं में इस साल कितने छात्रों ने पेपर दिए थे.

    कक्षा 10वीं
  • पंजीकृत छात्र - 9464
  • शामिल छात्र - 9367
  • परिणाम घोषित - 9364
  • उत्तीर्ण छात्र - 8566
  • प्रथम श्रेणी - 4636
  • द्वितीय श्रेणी - 3670
  • तृतीय श्रेणी - 260



कक्षा 12वीं

  • पंजीकृत छात्र - 9768
  • शामिल छात्र - 9697
  • परिणाम घोषित - 9691
  • उत्तीर्ण छात्र - 8753
  • प्रथम श्रेणी - 2870
  • द्वितीय श्रेणी - 5154
  • तृतीय श्रेणी - 729

ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बेटी ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

पिछले 10 साल में यदि कांकेर जिले के परिणाम पर नजर डाले तो जिले में साल 2014 में जहां कक्षा 10वीं में 58.32 और 12वीं में सफलता का प्रतिशत 72.92 रहा. वहीं अब वर्ष 2023 में 10वीं में 91.47 और 12वीं में 90.32 प्रतिशत आया है. जो अब तक हुए सभी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सबसे बेहतर है.

कांकेर जिले ने तोड़ा सफलता का रिकॉर्ड

कांकेर : जिले में बोर्ड परीक्षा को लेकर बेहतर परिणाम लाने के लिए हमर लक्ष्य अभियान चलाया गया था.बच्चों की एक्सट्रा क्लास के साथ प्री बोर्ड परीक्षाएं ली गई.कमजोर और स्कूल नहीं आने वाले बच्चों के घरों तक पहुंच कर विशेष ध्यान दिया गया.कलेक्टर लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर बच्चों से मुलाकात कर मोटिवेट करती रहीं.जिसका असर बोर्ड परीक्षा के परिणाम में दिखा.जिले ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत सफलता हासिल की है. प्रदेश की टॉप टेन सूची में भी कक्षा 10वीं के 4 और कक्षा 12वीं के 1 बच्चे ने स्थान बनाया है..


कांकेर जिले के टॉपर्स के नाम

  1. प्रियल देवांगन - कक्षा 12वीं - 95.80%- प्रदेश में आठवां स्थान
  2. रिया हालदर - कक्षा 10वीं - 98%- प्रदेश में चौथा स्थान
  3. स्नेहा हालदर - कक्षा 10वीं - 97.17% - प्रदेश में आठवां स्थान
  4. लेखिका उर्वसा - कक्षा 10वीं - 96.83% - प्रदेश में दसवां स्थान
  5. अखिल सेन - कक्षा 10वीं - 97.17% - प्रदेश में आठवां स्थान

    घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे बनें टॉपर्स : बोर्ड परीक्षा के इस जारी किए गए परिणाम में प्रमुख बात ये है कि प्रवीण्य सूची में कक्षा 10वीं के जिन तीन छात्राओं के नाम शामिल हैं वो घोर नक्सल पर प्रभावित ब्लॉक कोयलीबेड़ा के अंदरूनी गांव की छात्राएं हैं.जिन्होंने कड़ी मेहनत कर ये परिणाम हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. वहीं प्रवीण्य सूची में शामिल कांकेर ब्लॉक के ग्राम कोदागांव के छात्र ने भी कड़ी मेहनत की है.जो सुबह उठकर अखबार बांटता इसके बाद पढ़ाई करता था. आईए आपको बताते हैं कि कक्षा दसवीं और बारहवीं में इस साल कितने छात्रों ने पेपर दिए थे.

    कक्षा 10वीं
  • पंजीकृत छात्र - 9464
  • शामिल छात्र - 9367
  • परिणाम घोषित - 9364
  • उत्तीर्ण छात्र - 8566
  • प्रथम श्रेणी - 4636
  • द्वितीय श्रेणी - 3670
  • तृतीय श्रेणी - 260



कक्षा 12वीं

  • पंजीकृत छात्र - 9768
  • शामिल छात्र - 9697
  • परिणाम घोषित - 9691
  • उत्तीर्ण छात्र - 8753
  • प्रथम श्रेणी - 2870
  • द्वितीय श्रेणी - 5154
  • तृतीय श्रेणी - 729

ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बेटी ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

पिछले 10 साल में यदि कांकेर जिले के परिणाम पर नजर डाले तो जिले में साल 2014 में जहां कक्षा 10वीं में 58.32 और 12वीं में सफलता का प्रतिशत 72.92 रहा. वहीं अब वर्ष 2023 में 10वीं में 91.47 और 12वीं में 90.32 प्रतिशत आया है. जो अब तक हुए सभी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सबसे बेहतर है.

Last Updated : May 11, 2023, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.