कांकेर : पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोर समेत खरीदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने तीन बाइक जब्त की है.जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी ने जिस शख्स को चोरी की बाइक बेची थी, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी फर्जी नक्सली बनकर डकैती के मामले में जेल की हवा खा चुका है.
कहां से की थी मोटर साइकिल चोरी :पुलिस के मुताबिक पखांजूर के किशोर मंडल ने थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु की. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि डकैती के मामले में जेल जा चुका राजू पाल बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर राजू पाल को बाइक समेत गिरफ्तार किया.
''राजू पाल ने पूछताछ में बताया कि बाइक चोरी कर देवाशीष नाम के व्यक्ति को बेचा है. महाराष्ट्र के पेंडरी और भानुप्रतापपुर से चोरी की गई बाइक के बारे में भी राजू ने जानकारी दी. पुलिस ने देवाशीष के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.आरोपी राजू पाल पहले भी फर्जी नक्सली लूट केस मामले में जेल जा चुका है. '' अनुराग झा,डीएसपी
पहले भी जा चुका है जेल : बाइक चोरी का आरोपी राजू पाल पहले भी फर्जी नक्सली बनकर लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.डकैती के मामले में 2 दिसम्बर 2020 को गिरफ्तार राजू को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. आरोपी राजू पाल ने अपने अन्य 4 साथियों के साथ नक्सली क्षेत्र में लूट की वारदात की थी.लेकिन पुलिस ने आरोपी को साथियों समेत गिरफ्तार करके जेल भेजा था.इस बार आरोपी ने बाइक चोरी करके एक बार फिर गुनाह का रास्ता पकड़ा है.