कांकेर : बांदे थाना क्षेत्र में सास ससुर की हत्या करने वाले आरोपी दामाद को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने रविवार शाम को अपने सास ससुर पर जानलेवा हमला किया था.जिसमें आरोपी के ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर अवस्था में सास को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.जहां उसकी मौत हो गई थी.
क्यों किया था हमला ? : शुरुआती जांच में पता चला था कि आरोपी की पत्नी, झगड़े के बाद मायके चली गई और अपने मां बाप के साथ रहने लगी. घटना वाले दिन जब आरोपी पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी और युवक के साथ चली गई है. जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी दीपक छाबड़ा ने अपने ही ससुर और सास पर धारदार हथियार हमला कर दिया.
''सोमवार को एक घटना हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति दीपक छाबड़ा ने अपने सास ससुर पर प्राणघातक हमला किया था. जिसमे ससुर संन्यासी मंडल की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं शोभा मंडल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा.आरोपी घटना को अंजाम देने का बाद फरार हो गया है. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. जानकारी मिली कि आरोपी बांदे के रास्ते जंगलों से होते महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की ओर भागा है. इसलिए हमारी पार्टी गढ़चिरौली भी रवाना हुई थी वहां के पुलिस से संपर्क के बाद आरोपी को गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया है.'' प्रशांत शुक्ला,एएसपी
कांकेर में बढ़ रहीं हत्या की वारदातें : 3 जून को दूधवा चौकी अंतर्गत बिहावापारा में अज्ञात व्यक्ति ने पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया था. घायल पति पत्नी को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. लेकिन दोनों की मौत हो गई. 28 जुलाई को कांकेर के खेत में सो रहे अधेड़ की उसी के चचेरे भाईयों ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. कांकेर पुलिस ने दोनों चचेरे भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. डोंगरीपारा पोड़गांव में हुई इस घटना में किसान महेश मातलाम की हत्या हुई थी.
नरहरपुर में पति ने पत्नी की ली जान, आरोपी गिरफ्तार |
अंतागढ़ में पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा,चचेरे भाईयों ने ही की थी हत्या |
बाइक चोर समेत खरीदार को पुलिस ने दबोचा,चोरी की गाड़ियां भी बरामद |
14 अगस्त दुधावा चौकी क्षेत्र के सिंगारवाही जंगल से पुलिस ने विवाहिता महिला का शव बरामद किया है.आपसी विवाद के कारण पति ने ही अपनी पत्नी की गमछे से पहले गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को सड़क से दूर जंगल में दफना दिया था.आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.